MPPSC ने स्थगित की राज्य सेवा परीक्षा 2025, असमंजस दूर करने 'द सूत्र' ने उच्च स्तर पर की थी बात

मप्र लोक सेवा आयोग के होल्ड रिजल्ट होल्ड ही रहेंगे। क्योंकि यह केस लिस्ट नहीं होने औऱ इस पर फैसला आने तक आय़ोग किसी भी स्तर पर रिजल्ट को जारी नहीं करेगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MPPSC postponed State Service
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आखिरकार राज्य सेवा परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। इसकी औपचारिक सूचना शनिवार दोपहर में जारी कर दी गई और इसमें जबलपुर हाईकोर्ट में लगी याचिका और इसमें दो अप्रैल को दिए गए स्टे आदेश का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने की जानकारी दी गई है। 

'द सूत्र' ने अधिकारी को बताया आयोग का रवैया

इस मामले में बीते चार दिनों से 'द सूत्र' भोपाल से लेकर इंदौर के अधिकारियों को लगातार फोन, संदेश कर उम्मीदवारों की पीड़ा और समस्या बता रहा था। यही अपील की थी कि कम से कम औपचारिक सूचना जारी करे, जिससे उम्मीदवारों के बीच का असमंजस दूर हो सके। 'द सूत्र' की शुक्रवार रात एक बड़े अधिकारी से बात हुई और उन्हें सभी यथास्थिति बताई और फिर शनिवार सुबह भी उम्मीदवारों के आ रहे संदेश, टिव्ट की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आयोग बात की और इस रवैए पर फटकार लगाई, जिसके बाद यह सूचना दोपहर में जारी कर दी गई।

ये खबर भी पढ़िए... लोगों ने किया बायकॉट तो ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए नतमस्तक, जानें वजह

हाईकोर्ट में केस लिस्टिंग होना मुश्किल

यह फैसला इसलिए लिया गया है कि क्योंकि यह केस इस पूरे सप्ताह (13 से 16 मई) तक लिस्ट नहीं हुआ है और फिर अब वर्किंग डे में केवल 19 व 20 मई बचा है। इसके बाद गर्मियों की छुट्टी लग जाएगी। ऐसे में केस लिस्ट होना और फैसला आना मुश्किल था।

ये खबर भी पढ़िए... हेलो-हेलो 123... ट्रेन में बम है... कॉल से मची अफरा-तफरी, रोकी कामायनी एक्सप्रेस

स्टे हट भी जाए तो भी एक महीना समय चाहिए 

वैसे तो यह केस लिस्ट होना नहीं है लेकिन यदि लिस्ट हो भी जाए और स्टे हट भी जाता तो भी आयोग को इस परीक्षा को कराने के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए। क्योंकि प्री रिजल्ट के बाद आयोग ने अभी तक मेंस के लिए औपचारिक नोटिफिकेशन जारी ही नहीं किया था और ना ही प्री में पास हुए उम्मीदवारों से मेंस के लिए फार्म भरवाए थे। इसके लिए कम से कम 20-25 दिन का समय चाहिए। वहीं नौ से 14 जून के लिए आयोग ने शेड्यूल घोषित किया था इसमें अब 25 दिन से कम समय बचा है।

ये खबर भी पढ़िए... गुजरात समाचार पर ईडी की छापेमारी, राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र खतरे में

ये खबर भी पढ़िए... 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के पट, जानिए महाभारत काल से जुड़ा किस्सा

रिजल्ट अभी एक महीने और नहीं आएंगे

वहीं यह भी साफ है कि मप्र लोक सेवा आयोग के होल्ड रिजल्ट होल्ड ही रहेंगे। क्योंकि यह केस लिस्ट नहीं होने औऱ इस पर फैसला आने तक आय़ोग किसी भी स्तर पर रिजल्ट को जारी नहीं करेगा। यानी हजारों उम्मीदवारों को अभी केवल इंतजार ही मिलेगा।

mppsc  MP News 

MP News इंदौर भोपाल मध्य प्रदेश द सूत्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग mppsc