MPPSC के दो बड़े फैसले- 2025 की राज्य सेवा 16 फरवरी को, इंटरव्यू के दावेदारों को भी मौका
आयोग ने सूचना जारी की है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न, सिलेबस सभी राज्य सेवा परीक्षा 2024 की तरह ही होगा और इसकी सूचना जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को दिवाली से पहले दो बड़े फैसले लिए हैं। एक फैसला राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्री 16 फरवरी को कराने का लिया है और दूसरा फैसला राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू दावेदारी खत्म मामले में फिर से मौका देने का लिया गया।
आयोग ने सूचना जारी की है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न, सिलेबस सभी राज्य सेवा परीक्षा 2024 की तरह ही होगा और इसकी सूचना जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने यह पहल इसलिए की ताकि उम्मीदवारों को, तैयारी के लिए पहले से ही समय मिले और कोई असमंजस नहीं रहे। पदों की जानकारी विभागों से आने तक के लिए आयोग अभी विज्ञप्ति जारी करने के लिए रूका हुआ है।
इसमें सबसे ज्यादा नजरें पदों पर है कि यह कितने पदों के लिए आएगी। क्योंकि राज्य सेवा परीक्षा 2024 केवल 110 पदों के लिए थी, साल 2023 की परीक्षा भी मात्र 229 पदों के लिए आयोजित हुई थी। केवल 2022 में ही 457 पद है। काफी कम पदों के लिए हो रही परीक्षा से उम्मीदवारों में निराशा है। हालांकि आयोग ने यह पहले से ही सूचना जारी करते हुए उम्मीदवारों को पहले ही तैयारी के लिए समय दे दिया है।
उधर राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू 11 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। लेकिन इसके पहले समय पर दस्तावेज जमा नहीं करने के चलते 27 उम्मीदवारों की दावेदारी निरस्त कर दी गई थी ओर नोटिस जारी हुए थे। इसमें अब सभी के जवाब आने के बाद पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने सकारात्मक कदम उठाते हुए सभी को दस्तावेज लेट फीस के साथ जमा कराने का अंतिम अवसर दिया है। इस संबंध में द सूत्र के पास कई उम्मीदवारों के फोन आए थे, उनकी बात आयोग तक द सूत्र ने पहुंचाई थी। इसके बाद आयोग ने इसमें तय किया है कि यह सभी उम्मीदवार 3000 रुपए की लेट फीस के साथ 4 से 8 नवंबर तक दस्तावेज जमा कर सकते हैं, वहीं 25 हजार लेट फीस के साथ 11 से 18 नवंबर तक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।