/sootr/media/media_files/2025/09/28/narmadapuram-principal-2025-09-28-19-54-15.jpg)
NARMADAPURAM: नर्मदापुरम जिले के हथवास क्षेत्र के सरकारी स्कूल के 50 वर्षीय प्रिंसिपल सुरेश श्रीवास्तव पर महिला टीचर को अभद्र वॉट्सऐप मैसेज भेजने का आरोप है। आरोप है कि प्राचार्य ने महिला शिक्षक को "I Love You" का संदेश (I love you message) भेजा और जवाब न मिलने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षिका ने वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ अपनी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को दी।
फूल तुम्हें भेजा है खत में
शिकायत के अनुसार, प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को वॉट्सऐप पर फूल तुम्हें भेजा है खत में" गाने की पंक्तियां भेजी थीं: "फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है, तुम बहुत अच्छी लगती हो। इसके बाद उन्होंने "I Love You... and You" लिखा और दूसरे मैसेज में "मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए" भेजा।
शिक्षिका ने की शिकायत
महिला शिक्षिका ने इन मैसेजों का विरोध करते हुए उत्तर दिया कि वह प्राचार्य को अपने पिता जैसा मानती हैं, लेकिन इसके बावजूद प्राचार्य ने उनका पीछा करना जारी रखा। शिक्षिका ने 17 सितंबर को पिपरिया बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की, जिसमें बताया कि प्राचार्य ने न केवल उन्हें अनुचित मैसेज भेजे, बल्कि उन्हें काम के दौरान मानसिक दबाव भी डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं और अब अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पा रही हैं।'
दवा नहीं ली थी, मोबाइल टच हो गया
प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने अपने बचाव में कहा कि यह सब एक गलती से हुआ था। उन्होंने दावा किया कि वह अपनी बीपी (ब्लड प्रेशर) की दवा नहीं ले रहे थे, और फेसबुक पर किसी से बात करते हुए उनका मोबाइल गलती से टच हो गया, जिससे यह मैसेज चला गया।
अन्य महिला शिक्षकों का आरोप
महिला शिक्षिकाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि प्राचार्य शिक्षा मंत्री का नाम लेकर उन्हें ट्रांसफर की धमकी देते थे। वे क्लास में जाते समय महिला शिक्षिकाओं को असहज महसूस कराते थे, जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा था। 17 सितंबर को ही कई शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत पिपरिया बीईओ से की थी, लेकिन बीईओ ने मामले में कोई खास कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़ें...एमपी में स्पेशल 28 वुमन वॉरियर्स की ट्रेनिंग, CISF ने बनाई पहली लेडी कमांडो यूनिट
तीन सदस्यीय जांच टीम ने की कार्रवाई
शिकायत के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया, जो हथवास स्थित स्कूल में जांच के लिए भेजी गई। टीम ने कुल 13 शिक्षकों के बयान दर्ज किए, जिनमें से कई ने प्राचार्य के व्यवहार को अस्वीकार्य और अपमानजनक बताया। जांच में प्रथम दृष्टया शिक्षिका के आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को सस्पेंड करने का प्रस्ताव नर्मदापुरम संयुक्त संचालक को भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हिंदी में होगी इंजीनियरिंग, हजारों छात्रों को होगा फायदा
बीजेपी नेता की पत्नी का संबंध
प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी, अनिता श्रीवास्तव, पिपरिया भाजपा नगर मंडल की महामंत्री हैं। इस कारण मामला राजनीति से भी जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि कई शिक्षक आरोप लगा रहे हैं कि प्राचार्य ने अपनी पत्नी के राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया है।