मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra ) ने कांग्रेस पार्टी पर नर्सिंग घोटाले के मामले में हंगामा और हिंसा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की है। इसमें 1 जुलाई को विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा करने की बात कही जा रही है।
1 जुलाई को हंगामा करने का दावा
अपने एक्स अकाउंट पर एक फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने लिखा- झूठ और षड्यंत्र की राजनीति करने वाली कांग्रेस का चरित्र आज फिर सामने आ गया है।
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में दो कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत होती सुनाई दे रही है। वे 1 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने और हंगामा करने की बात करते हैं। यह आदेश उन्हें पार्टी की बैठक के बाद ऊपर से आया है।
जिनका ऑडियो वायरल हुआ है वे कार्यकर्ता इस आदेश से कुछ खास खुश नहीं दिख रहे हैं। वे बड़े नेताओं पर राजनीति चमकाने का आरोप लगा रहे हैं। एक कार्यकर्ता कहता है- कोई मुद्दा तो है नहीं, बस षड्यंत्र रचवा लो..।
इस पर दूसरा कार्यकर्ता कहता है- बोल रहे हैं कि विधानसभा का घेराव कर के गदर मचा देंगे.. इतना कि आंसू गैस के गोले और लाठी चलवा दें।
नरोत्तम मिश्रा का एक्स पर पोस्ट-
झूठ और षडयंत्र की राजनीति करने वाली कांग्रेस का चरित्र आज फिर सामने आ गया है। कांग्रेस के नेताओ के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने से यह तो स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब कैसे नर्सिंग मामले में हंगामा और हिंसा कर झूठ का प्रोपोगेंडा रच कर अशांति फैलाना चाहती है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 28, 2024
वरिष्ठ मंत्री… pic.twitter.com/DXbUnj1etD
ये खबर भी पढ़िए...
Nursing Exam : नर्सिंग परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें क्यों अटके थे ये एग्जाम
विश्वास सारंग को बदनाम करने का प्लान
ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा- वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग जी को बदनाम कर, उनका चरित्र हनन करने की साजिश कैसे रची जा रही है।
दरअसल ऑडियो रिकॉर्डिंग में कथित कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामे के बारे में कह रहे है- कुछ नहीं है वो सारंग को बैठाने की नौटंकी है सारी..। रिकॉडिंग में कहा जा रहा है कि एक आदमी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र करने में लगे पड़े ये लोग। दूसरे कार्यकर्ता ने विश्वास सारंग को टारगेट करने की भी बात कही।
ये खबर भी पढ़िए...
1 जुलाई से विधानसभा सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरु होने वाला है। इस सत्र में साल 2024-25 के लिए बजट पेश किया जाएगा। यह सत्र 19 जुलाई तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़िए...
MP Doctor Jobs : MP में डॉक्टर्स की 650 पोस्ट पर वैकेंसी, उम्र पर उठे सवाल तो हटाया विज्ञापन
नर्सिंग घोटाला मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र