/sootr/media/media_files/2025/09/28/narsinghpur-district-former-assembly-speaker-narmada-prasad-son-veer-prajapati-threat-2025-09-28-11-59-30.jpg)
Narsinghpur. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (Narmada Prasad Prajapati) के बेटे का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे नीर प्रजापति (Neer Prajapati), दो युवकों को धमकाते और गालियाँ देते हुए नजर आ रहे हैं।
जानें क्या कहा था नीर प्रजापति ने?
वीडियो में नीर प्रजापति दो युवकों के सामने खड़े होकर उन्हें धमकी देते हुए कहते हैं, आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है। गली-गली जाकर मैं अकेले लोगों को मारता हूं। इस दौरान नीर के समर्थकों में से एक युवक उन दोनों युवकों की पिटाई करने लगता है। घटना का समय 10 सितंबर (10th September) बताया जा रहा है।
नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति का एक वीडियो वायरल होते ही सामने आया है, इसमें वह दो युवकों को गाली और धमकाते देते नजर आ रहा है। #Narsinghpur#NarmadaPrasadPrajapati#ViralVideo#NeerPrajapati… pic.twitter.com/BxPBX82wQq
— TheSootr (@TheSootr) September 28, 2025
BJP विधायक गायत्री राजे के बेटे की दादागिरी, होर्डिंग्स हटाने पर दे दी निगम भवन तोड़ने की धमकी!
होटल विवाद से बढ़ी हिंसा
वीडियो में नीर प्रजापति के सामने हाथ बांधे खड़े दोनों युवक उसके खिलाफ डर में नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि यह विवाद पहले होटल में हुई एक लड़ाई से उत्पन्न हुआ था। नीर के चचेरे भाई अमित प्रजापति उर्फ अम्मू के साथ इन दोनों युवकों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नीर और उनके परिजनों ने इन युवकों को अपने घर बुलाया था। घर बुलाकर नीर ने इन दोनों युवकों को धमकाया और गाली-गलौच की। इसके बाद वहां मौजूद नीर के समर्थकों ने उन युवकों की पिटाई कर दी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद के बेटे की धमकी की खबर पर एक नजर
|
मामला पहुंचा पुलिस तक
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को गंभीरता से लिया। एएसपी संदीप भूरिया (ASP Sandeep Bhuriya) ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी जांच करने की बात कही है। फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने की योजना बना रही है।
ये खबर भी पढ़िए...