/sootr/media/media_files/2025/12/29/ias-gajendra-nagesh-2025-12-29-18-52-59.jpg)
Narsinghpur
बृजेश शर्मा@ नरसिंहपुर.
Narsinghpur. नरसिंहपुर में नर्मदा तट पर पेशाब करने पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश को गुस्सा आ गया। उन्होंने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिए। बीच-बचाव करने पर पुजारी को भी धमकी दी। घटना शनिवार को हुई थी। सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला बढ़ गया। आरोप है कि अधिकारी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे आक्रोश फैल गया।
कार्रवाई के बजाए युवक को मारे थप्पड़
घटना बरमान रेत घाट की है। जनरल स्टोर चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान सीईओ वहां पहुंचे और नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने चालानी कार्रवाई की बजाय युवक को थप्पड़ मारे। साथ ही दुकान तुड़वाने और घाट पर न दिखने की धमकी दी।
पुजारी ने पंचायत सीईओ पर लगाए आरोप
पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने घाट क्षेत्र में शौचालय की कमी की बात कही, तो सीईओ भड़क गए। आरोप है कि आईएएस गजेंद्र नागेश ने गाली-गलौज की और धमकी दी। अधिकारी ने पुजारी से कहा, तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा। जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा। साथ ही पुजारी का कहना है कि उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए मजबूर किया गया।
ये भी पढ़ें...चेहरा बताएगा फैटी लीवर से संबंधित बीमारियां, जानें लक्षण और बचाव
कलेक्टर-एसपी से शिकायत, जांच की मांग
शनिवार की घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसके बाद पुजारी और ब्राह्मण समाज में नाराजगी फैल गई। समाज ने इसे अपमानजनक बताते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना से उनका सार्वजनिक अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
नर्मदा तट पर पेशाब करने से नाराज हुए सीईओ साहब युवक को जड़े थप्पड़, बीच बचाव करने आए पुजारी से कहा- तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा #NarmadaRiver#CEOIncident#SlapIncident#PriestIntervention#PublicMisconduct#ControversialCEOpic.twitter.com/ZLPjjq50Ya
— TheSootr (@TheSootr) December 29, 2025
ये भी पढ़ें...मोबाइल व्यापारी से 20 लाख की लूट, मालिक का सिर फोड़कर भागा आरोपी
4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 नरसिंहपुर के बरमान रेत घाट पर युवक ब्रजेश नौरिया नर्मदा तट पर पेशाब कर रहा था। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश वहां पहुंचे और गुस्से में युवक को थप्पड़ मारा। 👉 पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने घाट क्षेत्र में शौचालय की कमी की बात की। इस पर सीईओ गुस्से में आ गए। आरोप है कि उन्होंने पुजारी को धमकी दी। 👉 सोमवार को घटना का वीडियो सामने आया। इसके बाद ब्राह्मण समाज और पुजारी में आक्रोश फैल गया। इस घटना शिकायत कलेक्टर-एसपी की गई। 👉 एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप है कि जिला पंचायत सीईओ ने समाज के एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की। |
ये भी पढ़ें...नए साल में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर क्या बदलने वाला है? उज्जैन से खजुराहो तक के नए नियम जानें
क्या बोले एसडीओपी मनोज गुप्ता
एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दो-तीन दिन पहले हुई घटना का जिक्र है। आरोप है कि जिला पंचायत सीईओ ने समाज के एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us