दफ्तर में रील बनाने को लेकर ADM लक्ष्मी गामड़ की हुई शिकायत

नीमच की एडीएम लक्ष्मी गामड़ सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर विवादों में हैं। नीमच के ही एक वकील ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से शिकायत कर पद से हटाने की मांग की।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
ADM लक्ष्मी गामड़
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ रतलाम

नीमच। सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने और रील बनाने को लेकर नीमच की एडीएम लक्ष्मी गामड़ विवादों में आ चुकी हैं। वे अकसर फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं। यहां के एक वकील दर्शन शर्मा ने एडीएम की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की है।

इस स्कूल में रील्स बनाना जरुरी... TC देने वाली मैडम हुईं सस्पेंड

ADM की शिकायत राष्ट्रपति, PM और CM से की 

दरसअल उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एडीएम अपने दफ्तर में बैठकर भी रील बनाती हैं। जबकि, उनके दफ्तर के बाहर जनता और वकील सुनवाई के लिए परेशान होते रहते हैं। लेकिन, उनकी बात नहीं सुनी जाती। शिकायत करने वाले वकील ने एडीएम को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नीमच एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की है।

अब Reel बनाने वालों की पुलिस बना रही रील, 35 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

ADM ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार

शिकायत में उन्होंने कहा कि एक तरफ एडीएम कार्यालय और न्यायालय में जनता और एडवोकेट परेशान होते हैं, दूसरी तरफ नीमच एडीएम लक्ष्मी गामड़ सरकारी कार्यालय में रील बनाती हैं। वह सरकारी काम करने से बचती हैं। ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

'Namo Bharat Train' की रील बनाकर जीतें इनाम, रेलवे दे रहा 1.5 लाख रुपए

'मैं छलांग लगाता हूं, तू रील बना', फिर गहराई से बाहर नहीं आया युवक

पहले भी रील के कारण विवादों में रहीं

नीमच एडीएम सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य माध्यमों पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह पूर्व में भी सोशल मीडिया पर रील डालने और बनाने को लेकर विवादों में आ चुकी हैं। नीमच में पदस्थापना के दौरान ही एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अपने बंगले पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों से खटिया बुनवाई और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इसके कारण वह काफी ट्रोल हुई थीं और विवादों में आई थीं।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

latest news मध्य प्रदेश MP News लक्ष्मी गामड़ reels instagram नीमच न्यूज मध्य प्रदेश समाचार