भोपाल में बनेगा 60 करोड़ का नया केबल स्टेब्रिज, ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

भोपाल में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नया केबल स्टेब्रिज बनने जा रहा है। यह ब्रिज करीब 1.20 किमी लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा, जिसकी लागत 60 करोड़ रुपए आंकी गई की गई है। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
new-cable-stay-bridge-bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NEWS: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बदलती रूपरेखा में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। शहर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने के लिए एक नया केबल स्टेब्रिज प्रस्तावित है। यह ब्रिज मनीषा मार्केट चौराहा से शुरू होकर बंसल हॉस्पिटल के पास से गुजरते हुए काली मंदिर, चूनाभट्टी तक पहुंचेगा। इस ब्रिज की लंबाई लगभग 1.20 किलोमीटर और चौड़ाई 15 मीटर होगी, जिसे बनाने में लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

शहर का दूसरा केबल स्टेब्रिज

भोपाल में पहले से ही बड़ा तालाब पर एक केबल स्टेब्रिज मौजूद है, और छोटा तालाब पर एक आर्च ब्रिज है। अब शाहपुरा तालाब के पास शहर का यह दूसरा केबल स्टेब्रिज बनेगा, जो ट्रैफिक प्रेशर को कम करेगा। इसके साथ-साथ यह ब्रिज मनीषा मार्केट, शाहपुरा, अरेरा हिल्स जैसे क्षेत्रों को कोलार, चूनाभट्टी नेहरू नगर को जोड़ेगा। ब्रिज बनने से समय की बचत के साथ आवागमन में भी सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... Bhopal AIIMS: 3डी प्रिंटिंग से बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी अब होगी आसान

एनओसी के बाद मिलेगी हरी झंडी

हालांकि, इस ब्रिज का निर्माण तभी शुरू हो सकेगा जब केंद्रीय वेटलैंड अथॉरिटी से एनओसी प्राप्त हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा परियोजना की रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... निजी स्कूल कर रहे हैं बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, हादसे के इंतजार में बैठे जिम्मेदार!

सड़क निर्माण में भी तेजी

इसके साथ ही शहर में सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। देवी अहिल्या तिराहा से लेकर सीआई तिराहा तक लगभग सात किलोमीटर लंबी चार लेन की सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क पर 30 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। रोड किनारे की पैकिंग और सौंदर्यीकरण के लिए अब पांच करोड़ रुपए का अतिरिक्त ठेका पैविंग ब्लॉक्स लगाने हेतु जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii अब 1 मई को होगी रिलीज, जानें क्यों बदली डेट

ठेके में बदलाव से उठे सवाल

पहले इस सीसी रोड निर्माण का पूरा कार्य मौजूदा ठेकेदार को सौंपा गया था, जिसमें रोड, डक्ट और पैकिंग कार्य शामिल था। अब किनारे की पैकिंग का कार्य दूसरे ठेकेदार को सौंपा गया है। शाहपुरा बाबानगर से लेकर कोलार रोड स्थित सीआई तिराहा तक सड़क का लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। किनारे के दो-दो मीटर के पैकिंग क्षेत्र को अब अलग से पूरा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... बाबा रामदेव की शरबत जिहाद टिप्पणी पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, कहा- टिप्पणी झकझोरने वाली

लोक निर्माण विभाग एनओसी मध्य प्रदेश भोपाल MP News
Advertisment