स्पा सेंटर पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया। देर रात बदमाश ने महिला स्टाफ पर जूते से हमला किया। जब स्पा मालिक और अन्य कर्मचारी बचाने आए, तो उन्हें भी पीटा। घटना CCTV में कैद हुई। पुलिस ने आरोपी बल्लू घुरैया के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ये पूरा मामला ग्वालियर के स्पा सेंटर बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, रशियन गर्ल्स समेत 10 गिरफ्तार, संचालक फरार
Spa center में महिला स्टाफ से मारपीट
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित मोना फैमिलीज एंड स्पा सेंटर में एक बदमाश ने हंगामा किया। आरोपी बलराम उर्फ बल्लू घुरैया सेंटर में जबरदस्ती मसाज कराने पहुंचा था।
ये खबर भी पढ़िए...स्पा सेंटर में युवतियों के साथ मारपीट, पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो
मसाज से इनकार करने पर हमला
रविवार रात के करीब 8 बजे महिला कर्मचारी स्पा सेंटर बंद कर रही थी। तभी आरोपी आया और मसाज की मांग की। महिला ने उसे बताया कि स्पा बंद हो चुका है, वह अगले दिन आए। यह सुनकर आरोपी आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। महिला ने विरोध किया, तो उसने पैर से जूता निकालकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बीच जब स्पा सेंटर की मालिकिन बचाने आईं, तो बदमाश ने उन पर भी हमला किया। बीच-बचाव करने आए एक अन्य कर्मचारी राजू को भी उसने पीटा। आरोपी करीब 15 मिनट तक हंगामा करता रहा।
ये खबर भी पढ़िए...स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 68 युवक-युवतियां पकड़ाए
घटना CCTV में कैद
इस दौरान spa center में एक फैमिली भी मौजूद थी। वहां दो महिलाएं और बच्चे थे। आरोपी की हरकतों से वे सभी घबरा गए और वहां से भागने लगे। बच्चे रोते हुए इधर-उधर दौड़ने लगे। पीड़ित महिला भी बाहर भागी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया।
ये खबर भी पढ़िए...दमोह के थाई स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, नाबालिग बच्चों को किया जाता था ब्लैकमेल
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी बल्लू उर्फ बलराम घुरैया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।