Nisha Bangre resigned from Congress
भोपाल. डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर राजनीति के मैदान में उतरीं निशा बांगरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले ही निशा ( Nisha Bangre ) ने अपनी पुरानी नौकरी वापस पाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
साजिश करने का लगाया आरोप
निशा बांगरे ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ को त्याग पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि बाबा साहब ( डॉ. भीमराव अंबेडकर ) ने कहा था कि कांग्रेस जलता हुआ घर है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भी टिकट नहीं दिया था। Congress ने तब भी न्याय नहीं किया था और अब भी न्याय नहीं कर पा रही है। निशा बांगर ने पत्र में लिखा कि बीते 6 महीने से कांग्रेस की नीयत का करीब से आकलन कर मैंने यह पाया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे विधानसभा में टिकट देने का वादा किया। 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए और एक सीट आमला मेरे लिए होल्ड पर रखने का केवल दिखावा कर समाज का वोट बंटोरना चाहा और खुद साजिश कर मुझे चुनाव लड़ने से रोका। फिर मुझे लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिया गया, लेकिन इसमें भी वादा खिलाफी की गई।
कांग्रेस नहीं करती न्याय
निशा बांगरे ने आगे कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस जलता हुआ घर है। मैंने यह महसूस भी किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी टिकट नहीं दिया, बल्कि उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़े कर उन्हें चुनाव हरा दिया। कांग्रेस ने न्याय तब भी नहीं किया था और कांग्रेस न्याय अब भी नहीं कर पा रही है।
बीजेपी में हो सकती हैं शामिल
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले डिप्टी कलेक्टर का पद छोड़कर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हुए थीं, लेकिन कांग्रेस से उन्हें विधानसभा में टिकट नहीं मिला। इसके बाद निशा बांगरे को लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लोकसभा इलेक्शन में भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। हाल ही में कांग्रेस ने उन्हें प्रवक्ता बनाया था। वहीं इस्तीफे के बाद निशा बांगरे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
बीजेपी के पूर्व विधायक ने मंच पर अध्यक्ष को जमकर लताड़ा, जानिए वजह
निशा बांगरे ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा