NRI कोटा: फर्जी दस्तावेज वाले 48 डॉक्टर्स पर होगी FIR

NRI कोटे में फर्जी दस्तावेजों से सीट पाने वाले 48 डॉक्टर्स पर FIR। डॉक्टर्स 21% फर्जी पाए गए, डीएमई ने रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
NRI Quota

NRI Quota

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के अरेरा हिल्स पुलिस थाने में नीट पीजी काउंसलिंग कमेटी ने फर्जी दस्तावेजों से एनआरआई कोटे में सीट पाने वाले 48 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इन डॉक्टर्स पर फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने का आरोप है।

काउंसलिंग कमेटी का कदम

नीट पीजी काउंसलिंग के पहले चरण में 8 जनवरी को इन डॉक्टर्स को सीटें आवंटित की गई थीं। हालांकि, फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद इन 48 डॉक्टर्स में से 41 ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया। डीएमई ने इन डॉक्टर्स को 21 जनवरी तक अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है।

नीट-पीजी काउंसलिंग : सुप्रीम कोर्ट ने मेरिट लिस्ट पर लगाई अंतरिम रोक

21% आवेदन फर्जी पाए गए

कुल 222 एनआरआई रजिस्ट्रेशन की जांच में 43 आवेदन फर्जी पाए गए, जो कुल रजिस्ट्रेशन का 21% हैं। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद इन डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

दस्तावेजों के साथ पेश होने की अंतिम तारीख

डीएमई ने स्पष्ट किया है कि 21 जनवरी तक सभी डॉक्टर्स को सतपुड़ा भवन में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय तक दस्तावेज जमा न करने पर उनके रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।

NEET PG काउंसलिंग पर HC का एक्शन, NRI कोटे की सीट भरने पर अंतरिम रोक

सेकंड काउंसलिंग में भी फर्जीवाड़ा जारी

सेकंड राउंड काउंसलिंग में भी दो नए उम्मीदवारों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।

21 जनवरी तक डीएमई ऑफिस में रखें अपना पक्ष

डीएमई ने बताया कि फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र से निजी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे की पीजी काउंसलिंग में शामिल हुए सभी 48 उम्मीदवार, अपने दस्तावेजों के साथ सतपुड़ा भवन (भोपाल) स्थित दफ्तर में अपना पक्ष रख सकते हैं। तय समय में दस्तावेजों के साथ स्पष्टीकरण सबमिट नहीं करने पर संबंधित का काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी को शाम 5 बजे के बाद रद्द किया जाएगा। साथ ही नीट पीजी काउंसलिंग के लिए डी-बार कर दिया जाएगा ।

बेटे को MBBS डॉक्टर बनाने फर्जी NRI रिश्तेदार बनाए ,एडमिशन होगा निरस्त

इन पर होगी FIR 

  • सुप्रिया
  • नीरिला बालू भारद्वाज
  • सविथा एस.
  • विजय राजा जी
  • ओलिभा भारद्वाज
  • दर्शन एस.
  • कर्णम भागेश्वरी भारद्वाज
  • प्रिया गुप्ता
  • एच. शीतलजीत सिंह
  • रोशनी सोनी
  • शिवानी अनिल
  • पूनम शर्मा
  • अजोय शर्मा
  • कोका चांदनी नागासाई
  • पुस्कुरी साहिथी
  • जेसिका चेतिया
  • मन्नावा ललिता प्रीति
  • विष्णु यू.
  • पुखराम सनिराज सिंह
  • दिशा पांडे
  • गुरुराज पुजारी
  • दिव्या सूसन संतोष
  • आकांचा गुप्ता
  • सारांश बर्नवाल
  • क्षेत्रमयुम बिक्रमजीत सिंह
  • सोहन शर्मा
  • करिश्मा
  • मनीष कुमार
  • ऋषभ ओझा
  • प्रियांशु यशराज
  • द्वष्टिराज
  • सना आफरीन
  • विवेक कुमार
  • रितु कुमारी
  • अजय सिंह
  • दामिनी जैन
  • सुष्मिता महाजन
  • तान्या आर. जैन
  • राहुल सिंह
  • थिंगुजाम केवीना देवी
  • विद्यापति सिंह कुशवाह
  • दिशा वालिया
  • माहिबम कुशजीत सिंह
  • ऊर्जा गोयल
  • गौरव शर्मा
  • अदिति सिंह
  • कनुप्रिया राव
  • रक्षित जांगरा

NEET 2024 : MBBS NRI काउंसिलिंग स्थगित, फर्जी सर्टिफिकेट का मामला

एनआरआई कोटे में व्यापक गड़बड़ी

रिपोर्ट के अनुसार, एनआरआई कोटे में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। जांच में पता चला कि डॉक्टर्स ने निजी मेडिकल कॉलेजों में सीट पाने के लिए जाली प्रमाण पत्र बनाए थे।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश NEET PG काउंसलिंग MP News MBBS NRI quota fraud मध्य प्रदेश समाचार