BHOPAL. मध्य प्रदेश की भिंड- दतिया लोकसभा सीट ( Bhind-Datia Lok Sabha seat ) से बीजेपी प्रत्याशी मौजूदा सांसद संध्या राय ( Sandhya Rai ) का भिंड में जमकर विरोध हुआ। वे यहां मंदिर में दर्शन करने आईं तो लोगों ने क्षेत्र में उनकी निष्क्रियता के चलते खूब खरी- खोटी सुनाई। स्थानीय लोगों और सांसद की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभी लोग और राय फर्श पर बैठे हुए हैं। मेहगांव पहुंचीं बीजेपी सांसद संध्या राय से लोगों ने कहा, आपने मेहगांव क्षेत्र के लिए कुछ किया हो तो बताओ, एक साल में आप कहीं भी आईं हो तो बताओ, जनता भड़ास निकाल रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेंहगांव के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर का है। लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह का विरोध बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...कानूनी तौर पर CAA को रोक नहीं पाएंगी राज्य सरकारें, लेकिन…
बीजेपी ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा
लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok sabha election 2024 ) के लिए बीजेपी हाईकमान ने भिंड-दतिया लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद संध्या राय (Sandhya Rai ) को फिर से मैदान पर उतारा है। भिंड-दतिया सीट पर कांग्रेस ने दलित नेता फूलसिंह बरैया ( Phoolsingh Baraiya ) को मैदान पर उतारा है। बरैया अभी दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से एमएलए हैं। बरैया को संसद का चुनाव लड़ने का भी अनुभव है। वे ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ( Madhavrao Scindia ) के खिलाफ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, हालांकि यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बचाव में क्या बोलीं सांसद संध्या
जब स्थानीय लोग सांसद को दुबारा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने लगे तो सांसद संध्या खुद का बचाव करती नजर आईं । सांसद संध्या राय का ने कहा है कि जो VIDEO वायरल हो रहा है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मैंने मेहगांव के वन खंडेश्वर मंदिर के विकास के लिए भी राशि दी है। वहां हमारी पार्टी के भी कार्यकर्ता थे। हमने पहले भी मंदिर के विकास के लिए सहयोग किया है। महाशिवरात्रि के दिन 21 हजार रुपए की राशि दी है।
बीजेपी का गढ़ माना जाता है भिंड-दतिया
भिंड-दतिया लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां बीजेपी को शिकस्त देना आसान नहीं बीजेपी ने दूसरी बार संध्या राय को सांसदी का टिकट दिया है। ये संयोग है कि बीजेपी ने संध्या राय को यहां से दूसरी बार टिकट दिया है, क्योंकि पिछले 53 साल में बीजेपी ने इस सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के किसी शख्स को दूसरी बार उम्मीदवार नहीं बनाया है।
ये खबर भी पढ़िए..Rahul Gandhi के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले मुवेल को धार से कैसे मिला टिकट, जानिए