MP में खनन माफिया का दुस्साहस, अधिकारियों से छीन ले गए ये बड़ी मशीनें

मध्‍य प्रदेश के पन्ना में रेत माफिया के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि केन नदी का सीना छलनी करने में लगे ये लोग अब प्रशासन को खुली चुनौती देने लगे हैं। यहां अवैध खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद माफिया के गुंडे जब्त मशीनें और वाहन अधिकारियों से छीन कर ले गए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Panna sand mafia Open challenge SDM Kushal Singh Gautam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि ये लोग अब प्रशासन को सीधे तौर पर चुनौती देने लगे हैं। ताजा मामला पन्ना ( Panna) जिले से सामना आया है। पन्ना जिला प्रशासन ने केन नदी से रेत का अवैध खनन करने वाले रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की। साथ ही बड़े पैमाने पर खनन लगी मशीनें और डंपर को जब्त किया, लेकिन दबंग माफिया के गुंडे कार्रवाई के कुछ ही घंटों में दर्जनों गाड़ियों से विभागीय कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जब्त किए गए वाहन और एलएनटी मशीनें छीनकर ले गए। इस दौरान प्रशासन बेबस और लाचार होकर सिर्फ देखता रहा गया। 

खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

दरअसल, केन नदी से अवैध खनन की सूचना मिलने पर गुरुवार तड़के अजयगढ़ के एसडीएम कुशल सिंह गौतम ( SDM Kushal Singh Gautam ) , तहसीलदार ,आरआई , पटवारी ने मौके पर दबिश दी और इस दौरान एसडीएम ने देखा कि अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बीरा पुल के पास अवैध खनन हो रहा था। यहां LNT मशीनों से पन्ना जिले की सीमा में रेत का खनन किया जा रहा था। 25 से 30 ट्रक और डंपर भी खड़े थे। इसके बाद एसडीएम ने एक्शन लेते हुए 5 LNT मशीन और 25 ट्रक और डंपर जब्त कर कर लिए। विवाद की स्थिति देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। वहीं प्रशासन के एक्शन को देखकर रेत का उत्खनन करने वाले भाग खड़े हुए।

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur Junkyard Blast : शमीम कबाड़ी अभी तक पकड़ से दूर , इधर सद्दाम के कबाड़खाने पर पुलिस की रेड

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में इंसान बना जानवर, क्रूरता की हदें पार, डॉग के साथ किया सेक्स

गाड़ियों में आए गुंडे और उठा ले गए जब्त मशीनें

एसडीएम कुशल सिंह गौतम के अनुसार कार्रवाई के बाद कागज तैयार करने का काम तहसीलदार और अन्य कर्मचारी कर रहे थे, लेकिन इस बीच जिला कलेक्टर ने एसडीएम को पन्ना किसी मीटिंग के लिए बुला लिया और वह पन्ना रवाना हो गए। कुछ देर बाद तहसीलदार का फोन एमडीएम के पास आया कि लगभग 15 गाड़ियों में माफिया से जुड़े लोग आए और बीस ट्रकों को ले गए, यह भी बताया गया कि यह क्षेत्र हिनौता थाना क्षेत्र जिला छतरपुर में आता है, इसलिए वहां जब्ती की कारवाई होगी। लेकिन परिणाम निकला कि ये गाड़िया भागने में सफल हो गईं और प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ देखते रह गए।

ये खबर भी पढ़ें... केडिया ग्रुप की कंपनी शराब बनाने खरीद रही गरीबों का चावल, सात पर FIR

ये खबर भी पढ़ें... Crime branch ने डेढ़ करोड़ की ID से क्रिकेट का सट्टा लगाते 4 को पकड़ा

देखते रह गए प्रशासनिक अधिकारी

पन्ना में पन्ना जिले के सीमा की रेत खदानों का बीते तीन साल से कोई लीगल टेंडर नहीं हुआ है। रेत घाटों के ठेके किसी को अलॉट नहीं किए गए हैं और नदी के दूसरी ओर छतरपुर जिले में ठेका एक जानी-मानी कंपनी के नाम है। लेकिन दबंग नदी को पार कर पन्ना जिले की सीमा में घुस कर रेत का अवैध उत्खनन करते हैं। रेत माफिया प्रशासन कि आंखों में धूल झोंक कर रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। मामले में अजयगढ़ एसडीएम के एक्शन के बाद अवैध खनन में लगे वाहनों और मशीनों को जब्त किया गया, लेकिन खनन माफिया के गुंडे प्रशासन को खुली चुनौती देते गुए 2 दर्जन डंपर और 5 LNT मशीनें छीन कर ले गए। माफिया के सामने प्रशासन के अधिकारी बेबस और लाचार दिखे। आपको बता दें कि पन्ना और छतरपुर जिले की सीमा से बहने वाली अजयगढ़ स्थित केन नदी में व्यापक तौर पर अवैध खनन किया जाता है। केन नदी के पानी के बहाव को रोककर और नदी के अंदर अवैध अस्थाई पुल बनाकर माफिया नदी की सीना छलनी कर अवैध रेत उत्खनन करते हैं।

रेत माफिया के हौसले बुलंद, एसडीएम कुशल सिंह गौतम, पन्ना में रेत माफिया पर कार्रवाई, पन्ना न्यूज

Sand mafia morale is high, SDM Kushal Singh Gautam, Action against sand mafia in Panna, Panna News

पन्ना न्यूज Panna News Action against sand mafia in Panna SDM Kushal Singh Gautam Sand mafia morale is high पन्ना में रेत माफिया पर कार्रवाई एसडीएम कुशल सिंह गौतम रेत माफिया के हौसले बुलंद