INDORE. बाईपास पर देर रात तक होटल, ढाबे पर हो रही शराबखोरी को लेकर शनिवार, रविवार को पुलिस ने चेकिंग कार्रवाई की। इसमें कई जगह शराबखोरी पाई गई, जिसके बाद आबकारी एक्ट के तहत संबंधित कर्ताधर्ताओं पर केस दर्ज किए गए।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में बार, पब पर प्रशासन की दोतरफा कार्रवाई, एक पब को सील किया तो दूसरे में देर रात तक चलती रही शराबखोरी
लग्जरी रिसोर्ट में शराबखोरी
बाईपास में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में आने वाले स्काईलाइन रिसोर्ट पर रात डेढ़ बजे तक पार्टियां चल रही थी। एसीपी आजाद नगर करणदीप सिंह जांच के लिए पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे तो वहां जमकर शराबखोरी होना पाया गया।
यहां मौके से हाईरेंज 25 लीटर शराब पाई गई और 28 बोतल जब्त की गई। पुलिस ने यहां मैनेजर हीरालाल चौहान और संजय गोदिया पर केस दर्ज किया है। इन पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (क) और 36(ख) लगाई गई है। यह रिसोर्ट पहले भी पार्टियों के चलते चर्चा में रहा है और हिंदू संगठनों ने भी कई बार यहां तोड़फोड़ की है।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में सड़क पर जमकर हो रही शराबखोरी, पुलिस ने कई इलाकों में कार्रवाई शुरू की, सड़क पर शराब पीने वालों के चालान काटे
जसपाल ढाबे पर भी कार्रवाई
इसके बाद एसीपी आजाद नगर ने बाईपास पर ही जसपाल ढाबे पर भी जांच की। यहां पर लोग शराब की बोतलें लेकर ढाबे पर बैठे थे। संचालक जसपाल पिता महेंद्र सैनी और कर्मचारी किशोर ध्रुर्वे पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (क) और 36(ख) लगाई गई है।
ये खबर भी पढ़िए...MP में 1 अप्रैल से खुलेंगे नए बीयर बार, इन शहरों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध
ये खबर भी पढ़िए...नई आबकारी नीति से धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर के शराब ठेकेदार नए खेल में जुटे