BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दो अलग-अलग रेलवे स्टेशनों में आरपीएफ जवानों और लोगों की सतर्कता ने एक महिला व पुरुष की जान बचा ली। सबसे पहले बात कर लेते हैं भोपाल रेलवे स्टेशन की। यहां पर महिला ट्रेन में चढ़ रही थी। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और पैर फिसल गया। महिला गिर गई और ट्रेन की डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। बीच में फंसने के बाद महिला मदद के लिए गुहार लगाने लगी। इसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान और लोगों ने उनकी जान बचाई और ट्रेन के बीच से बाहर निकाला।
ये खबर भी पढ़िए...नगर निगम में 28 करोड़ का बिल घोटाला, महापौर को आशंका अधिकारियों की मिलीभगत, सीधे पीएस को पत्र लिखा, निगमायुक्त बोले जांच करा रहे
रानी कमलापति स्टेशन में घटी थी ऐसी ही घटना
दरअसल, 16 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 से गाड़ी क्रमांक 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी। इसी दौरान जनरल कोच के गेट पर एक महिला चढ़ने की कोशिश में लटक गई। ये देख ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ज्योति यादव तेजी से दौड़ी और महिला यात्री को चलती गाड़ी व प्लेटफॉर्म के नीचे जाने से बचाया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
ये खबर भी पढ़िए...जज बनने की राह पर MLA कमलेश्वर डोडियार, जानिए अब कहां हैं MP के सबसे गरीब विधायक?
भोपाल में ट्रेन के नीचे आने से बची महिला
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते रह गया। यहां एक महिला जनरल बोगी में चढ़ने के चक्कर में चलती ट्रेन के गेट में फंसकर लटक गई। तभी प्लेटफॉर्म पर तैनात महिला आरक्षक व अन्य लोगों ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। ये घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, वहीं ऐसी ही एक घटना भोपाल स्टेशन पर भी घटी जिसे आरक्षक ने एक युवक की जान बचाई।
ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी को मप्र में 14 सीटों पर अंडर करंट की उम्मीद, हाईप्रोफाइल सीट राजगढ़ और छिंदवाड़ा भी, सिंधिया की गुना लिस्ट में नहींं
ये खबर भी पढ़िए...8 लाख पार मिशन में लालवानी की उम्मीद कैलाश और रमेश पर ही टिकी, मधु और मालिनी भी करेंगे बड़ी मदद