मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पटवारियों का गुस्सा अब उबाल पर है। दो पटवारियों के निलंबन के विरोध में तहसील के पटवारी 17 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा और निलंबन की कार्रवाई को अवैध व अन्यायपूर्ण बताया।
ये खबर भी पढ़िए...फर्जीवाड़े पर एक्शन, नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को बनाया पटवारी, ऐसे- ऐसे कांड करे कि…
क्या है मामला?
सोहागपुर तहसील के पटवारी विक्रम परते को 2013-14 और 2014-15 के खसरा अभिलेख प्रस्तुत न करने के आधार पर निलंबित कर दिया गया। पटवारियों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिस कारण अभिलेख प्रस्तुत करना संभव नहीं था।
पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया।
पटवारी संघ का कहना है कि उनका दायित्व सिर्फ वर्तमान वित्तीय वर्ष के खसरा संधारण तक सीमित होता है, ऐसे में पुरानी जानकारियों के लिए निलंबन का कोई आधार नहीं बनता। इसी तरह, पटवारी राधेश्याम दुबे पर भी अनुचित तरीके से निलंबन की गाज गिरी है, जिसे संघ ने अन्याय करार दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर अब सारे राजस्व निरीक्षक (RI) और पटवारी भी बदलेंगे, काम शुरू
बढ़ता असंतोष: पटवारियों का विरोध तेज
पटवारियों का आरोप है कि प्रशासन उनकी मेहनत को नजरअंदाज कर रहा है। राजस्व महा अभियान 3.0 की सफलता के लिए पटवारियों ने अवकाश के दिनों में भी कार्य किया, लेकिन इसके बावजूद 30 पटवारियों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित की गई।
ये खबर भी पढ़िए...राजस्व निरीक्षक परीक्षा में घोटाला, रिश्तेदार बन गए पटवारी से अफसर
संघ ने 14 फरवरी को निर्णय लिया कि
- सभी पटवारी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे।
2. शनिवार और रविवार को कोई सरकारी कार्य नहीं करेंगे।
3. 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाएंगे, यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं
ये खबर भी पढ़िए...2028 चुनाव के लिए दौरे पर निकलेंगे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष
क्या होगा असर?
यदि पटवारियों का आंदोलन लंबा खिंचता है, तो इससे न केवल राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित होंगे, बल्कि किसानों और आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह है कि प्रशासन पटवारियों की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और इस गतिरोध को कैसे सुलझाया जाता है। क्या सरकार कदम उठाएगी या आंदोलन और उग्र होगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।