New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/05/PdiHcqpeC46IlJWuiZ3Z.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
INDORE : इंदौर के संवेदनशील वैज्ञानिक केंद्र राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (RRCAT) में सोमवार को एक व्यक्ति अवैध रूप से घुसते हुए पकड़ा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजेंद्रनगर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं संवेदनशील मामला होने से आईबी अब पूछताछ करेगी।
Advertisment
सस्पेंड अधिकारी है घुसने वाला
बताया जा रहा है कि घुसने वाला रूपक पंथी पुत्र आमल चंद्र पंथी निवासी एमआईसी अलकापुरी है। आरआर केट के डाकघर में पोस्ट मास्टर रविशंकर अग्निहोत्री की शिकायत पर रूपक पंथी पर बीएनएस की धारा 319(2), 336(3), 340(2) बी.एन.एस.2023 में केस दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
कार पर हूटर लगाने की मनोज परमार ने यह बताई थी वजह, चेतावनी देकर छोड़ा
मैं देखूंगा..के बाद से चर्चा में आया विजयवर्गीय का शहर जलाने वाला बयान
/sootr/media/media_files/2024/11/05/q2iuULhiDpPHtNPxTMFi.jpeg)
/sootr/media/media_files/2024/11/05/uc7MyyLvgdJmex6ZNPlQ.jpeg)
शिकायत में यह लिखा है-
शिकायत में लिखा है कि सोमवार सुबह दस बजे रूपक पंथी आरआरकेट के डाकघर में आया और खुद को डायरेक्टर पोस्टल सर्विस बताया। जब आईडी मांगा तो नहीं दिया, इसके बाद सहायक अधीक्षक धर्मेंद्र ठाकुर से पता किया तो जानकारी मिली रूपक नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। पता चला कि वह पोस्ट असिस्टेंट के पद से सस्पेंड है और उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
फिर सुरक्षा अधिकारी को बुलाया
इसके बाद कैट के सहायक सुरक्षा अधिकारी भूपेश शर्मा को खबर दी गई, उन्होंने पंथी की जांच की और पूछताछ की। उसके पास दो कार्ड मिले। एक कार्ड मार्कोस कमांडो, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का था। वहीं दूसरा कार्ड नेशनल इंटेलिजेंस ब्यूरो साइबर सिक्योरिटी सेल, भारत सरकार का था। दूसरे कार्ड पर सुपरिंटेंडेंट इन्वेस्टिगेशन लिखा हुआ था।
पहले जीपीओ में था पंथी
टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि पंथी पहले जीपीओ इंदौर में पोस्टल असिस्टेंट पद पर था जो साल 2022 में सस्पेंड हुआ, विभागीय जांच चल रही है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2024-09-02t064941767z-untitled-design-6.jpg )
 Follow Us
 Follow Us