पीएम मित्रा पार्क: 91 कंपनियों को दिया गया 1300 एकड़ जमीन, 72 हजार से अधिक रोजगार के अवसर

धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस पार्क में 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे 72 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pm-mitra-park
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस पार्क के विकास से प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पार्क का भूमिपूजन करेंगे, जो राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार और निवेश का स्रोत बनेगा।

23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव 

सीएम मोहन यादव ने बीते गुरुवार को बताया कि पीएम मित्रा पार्क के लिए पहले ही 23,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों से राज्य में करीब 72,000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मित्रा पार्क के पूरे प्रोजेक्ट के विकसित होने पर यह आंकड़ा 3 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास - सीएम मोहन यादव

प्रमुख कंपनियों का निवेश

पीएम मित्रा पार्क में कई प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों ने बड़े निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इनमें से कुछ कंपनियों और उनके निवेश के आंकड़े।

  • वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड: 2000 करोड़ रुपए का निवेश, 190 एकड़ भूमि
  • जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड: 2515 करोड़ रुपए का निवेश, 58 एकड़ भूमि
  • एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड: 1300 करोड़ रुपए का निवेश, 45 एकड़ भूमि
  • ट्राइडेंट लिमिटेड: 4,881 करोड़ रुपए का निवेश, 180 एकड़ भूमि
  • ऑरा सिक्योरिटीज प्रालि: 1204 करोड़ रुपए का निवेश, 105 एकड़ भूमि
  • बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रालि: 981 करोड़ रुपए का निवेश, 75 एकड़ भूमि

इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी निवेश के प्रस्ताव दिए हैं, जो राज्य के टेक्सटाइल उद्योग को तेजी से बढ़ावा देंगे।

ये भी पढ़ें...PM मोदी आएंगे भोपाल, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

टेक्सटाइल वेल्यू चेन का विकास 

पीएम मित्रा पार्क में किए गए निवेश से यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। इससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा। इस परियोजना के अंतर्गत विभिन्न टेक्सटाइल कंपनियों की इकाइयां स्थापित होंगी, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगी।

ये भी पढ़ें...राम वनगमन पथ पर दीपोत्सव करेगी MP सरकार, दीपावली से पहले दमकेंगी राहें

ये कंपनिया करेगी इतना निवेश

कंपनी का नामनिवेश प्रस्ताव (करोड़ रुपए में)
शार्मनजी यार्न्स प्राइवेट लिमिटेड836.70 
सनातन पॉलिकॉट प्राइवेट लिमिटेड1000 
सिद्धार्थ प्योरस्पन प्राइवेट लिमिटेड380 
फैबियन टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड308
पासा पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड270
दादी मां फाइबर्स280
ओसीएम फ्लोरिंग प्राइवेट लिमिटेड250
सोनिया सिंथेटिक्स एलएलपी240
वंश टेक्नोफैब प्राइवेट लिमिटेड233
डोनियर रिटेल प्रा. लिमिटेड240
तन्मय प्योर स्पान220
महाशक्ति टेक्सटाइल मिल्स202
जिनेन्द्रम टेक्सस्पिन प्राइवेट लिमिटेड200
जे.के. क्वालिटी कॉटन इंडस्ट्रीज180
लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्राइवेट लिमिटेड155
टिकमसा दुलीचंद नैचुरल फाइबर लिमिटेड142
मोहिनी एक्टिव लाइफ प्राइवेट लिमिटेड190
एल्पाइन टेक्सवर्ल्ड लिमिटेड140.04
टैनफैक अपैरल्स लिमिटेड125
महावीर स्पिनफैब प्राइवेट लिमिटेड125
रमेश टेक्सटाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड115
कैनडेक्स फिलामेंट प्राइवेट लिमिटेड113.79
अनीका टेक्सफैब100
न्यू जील फैशन वेयर प्राइवेट लिमिटेड100
मराल ओवरसीज लिमिटेड100
श्री पैकर्स (एमपी) प्राइवेट लिमिटेड100
आर.आर. जैन इंडस्ट्रीज101.25
मैस्कॉट फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड80
ऋचा ग्लोबल एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड77.88
कोटली क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड60
वाइब्रेंट पॉलिमर्स एलएलपी50.61
बोन एंड कंपनी50
गोल्डन सीम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड45
शंकारी फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड45
के.जी. एक्सपोर्ट्स43.35
ऑरम विनाइल्स प्राइवेट लिमिटेड40
राघवेंद्र स्पिनटेक्स प्राइवेट लिमिटेड37.60
ग्रीन स्टिच एपरेल प्राइवेट लिमिटेड30
सिद्धि विनायक पॉलीप्लास्ट33
राजदीप इंडस्ट्रीज एलएलपी29
मंत्रम टेक्नोफैब प्राइवेट लिमिटेड25
केटीएफ फैशन प्राइवेट लिमिटेड25
पुनीत अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड25
बीकेके पॉलीप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड20
युग फैशन लिमिटेड20
श्री गुरूकृपा फैब्रिक्स16.25
गुरूकृपा टारपॉलिन्स प्राइवेट लिमिटेड16.25
शिव्यश अपैरल्स एन्त्रप्रेन्योर्स एलएलपी14
ट्रैक निटवेयर12
बुक अ बॉक्स12
दित्वि एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड10
श्याम अपैरल्स10
जीटारा टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड25
ट्रैम्पेरी ग्लोबल एलएलपी10
एनटीपी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड8
पी.पी. एंड संस4
एस.आर. नांगालिया एंड संस (सिंटेक्स) प्राइवेट लिमिटेड10
श्री नकौड़ा टेक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड50
नवकार टेकटेक्स लिमिटेड135
गजश्री फिलामेंट4
शिप्सी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड3.42
अमित जैन3
गम्भीर गारमेंट्स3.50
चौधरी इंफ्रा प्रोजेक्ट2.20
मणि एंटरप्राइजेज2.10
एकागद वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड2
प्रोप्लेक्स इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड1.50
अमोडे गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड1.50
सिंध क्लोदिंग कंपनी1.50
श्रीजी फाइन स्टोन एंड कटिंग सप्लायर1.30
एडवांस एलायंस1.20
गट्टीमैन पैकेजिंग1.15
गौरंश एंटरप्राइजेज1
श्री गुरुदेव कंसल्टेंसी1
फिक्सॉन ग्लोबल इंडिया एलएलपी0.75
सनशाइन ट्रेडिंग हब इंदौर3.50
स्मार्ट वियर बाय कमल0.40
जैनोवा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड26.50

ये भी पढ़ें...एमपी डायल 112: क्या 1200 गाड़ियों की खरीद में हुआ 1500 करोड़ का घोटाला? जानें पूरा सच

जमीन आवंटन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री मित्रा पार्क की कुल 2158 एकड़ भूमि में से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा किया जा चुका है। बाकी बची हुई भूमि भी चरणबद्ध तरीके से कंपनियों को आवंटित की जाएगी। इस प्रक्रिया से छत्तीसगढ़ में निवेश का माहौल और अधिक मजबूत होगा।

सीएम मोहन यादव पीएम मित्रा पार्क धार मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisment