संजय गुप्ता, INDORE. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंदौर से ट्रांजिट विजिट होकर धार और खरगोन का दौरा कर जनसभाएं की। इस दौरे में प्रचार से छूटे इंदौर को लेकर अब पीएम ने पत्र लिखकर संदेश भेजा है। यह पत्र बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के नाम भेजा गया है।
तेज धूप रहेगी सुबह मतदान करें मतदाता
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चौथे चरण में इंदौर संसदीय क्षेत्र (Indore parliamentary constituency) में 13 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ( BJP candidate Shankar Lalwani) को लिखे दो पेज के पत्र में पीएम मोदी ( PM Modi) ने मतदाताओं के प्रति चिंता जताई हैं। जिसमें कहा गया है कि- गर्मियां काफी बढ़ गई और इनसे होने वाली असुविधाओं से अवगत हूं, मगर यह चुनाव देश के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। मेरी लोगों से अपील है कि- धूप तेज होने से पहले सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें। हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकलकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और बूथ जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। संसदीय क्षेत्र जीतने के लिए जरूरी है कि हर बूथ जीतें।
मतदाताओं को मोदी की गारंटी देना
पीएम मोदी ने पत्र में यह भी लिखा है कि मेरी ओर से सभी मतदाताओं को गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम पर है। आपको चुनाव में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं। मोदी ने पत्र में लिखा कि आपके (लालवानी) के प्रयासों के कारण उम्मीदों का शहर इंदौर आज प्रदेश और पूरे देश के विकास का एक मॉडल बनकर उभरा है। विश्वास है कि आप संसद में जनता जर्नादन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे।
पत्र में कांग्रेस और इंडी गठबंधन को कोसा
पत्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन समाज के सभी वर्गों द्वारा खारिज किए जा चुके हैं। कांग्रेस काल में एसटी, एसटी, ओबीसी को उपेक्षा, अपमान और अन्याय का सामना करना पड़ा। हताशा के कारण कांग्रेस और इंडी गठबंदधन तुष्टिकरण की राजनीति में खतरनाक स्तर तक बढ़ रहे हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों के बीच उनके लिए कोई आकर्षण नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी के इन शहरों के बारे में ये क्या कह दिया
बूथ अध्यक्षों से पूछा था इंदौर में वोटिंग कम होगी क्या?
बीजेपी ने बूथ अध्यक्षों में जोश भरने के लिए उन्हें पीएम मोदी से मिलवाया था। मंगलवार को एयरपोर्ट पर विधानसभा पांच के बूथ 154 के अध्यक्ष रवि सुमन से पीएम मोदी ने पूछा कि- इंदौर में वोटिंग कम होगी? सुमन ने कहा कि हम सभी ने कहा कि ऐसा नहीं है, हम 8 लाख वोट से इंदौर में चुनाव जीतेंगे। इस पर फिर पीएम ने पूछा कि यह कैसे होगा? जिस पर सभी ने जवाब दिया कि हम मतदाताओं को लेकर लगातार प्रेरित कर रहे हैं। इस पर पीएम मुस्करा दिए।