महाकुंभ में साधु बनकर घूम रहा था छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक, फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार

प्रयागराज कुंभ में एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया गया। आरोपी कुंभ मेले में साधु का भेष धारण कर घूम रहा था।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
police arrested Maha Kumbh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे खुदकुशी के लिए उकसाने वाले शिक्षक को पुलिस ने प्रयागराज में महाकुंभ से गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी शिक्षक छात्रा की खुदकुशी के बाद भोपाल से बिहार स्थित अपने घर भाग गया था। फिर वहां से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में साधु के वेश में घूम रहा था। पुलिस को उसे पकड़ने के लिए साधु का रूप अपनाना पड़ा। यह ऑपरेशन पूरी तरह से अंडरकवर था, जिसमें पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी को ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़िए...साधु ही नहीं योद्धा भी बनते हैं नगा संन्यासी, सीखते हैं शस्त्र-कुश्ती

क्या है मामला

एक निजी स्कूल में 25 जनवरी को अंग्रेजी के शिक्षक नितीश दुबे ने छुट्टी के दौरान 11वीं की छात्रा को क्लास में अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ की थी। इससे दुखी छात्रा ने रात में जहर खा लिया था। अगले दिन 26 जनवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी तो स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां छात्रा ने अपने पिता को छेड़छाड़ की पूरी घटना बताई और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा और स्पष्ट बयानों के बावजूद चार दिन बाद आरोपित शिक्षक पर प्रकरण दर्ज किया। 

ये खबर भी पढ़िए...मुगलों के खिलाफ युद्धों में नगा साधुओं ने निभाई थी भूमिका

कुंभ में साधु बनकर घूमता था आरोपी

पुलिस ने जब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार स्थित उसके गांव अलीपुर का रुख किया, तो जानकारी मिली कि वह प्रयागराज कुंभ में साधु बनकर घूम रहा है। इसके बाद भोपाल (देहात) पुलिस की टीम ने अंडरकवर ऑपरेशन शुरू किया और साधु का भेष अपनाकर आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार किया।

ये खबर भी पढ़िए...महाकुंभ में साधुओं के अनोखे रूप: काली से तलवारधारी तक, देखें तस्वीरें

ये खबर भी पढ़िए...नर्मदा जयंती : साधु संतों सहित पीडब्ल्यूडी मंत्री बने मां नर्मदा रथ के सारथी

10 हजार का इनामी था आरोपी

इस गिरफ्तारी पर देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, और पुलिस की टीम ने अपनी पूरी मेहनत और तत्परता से इस कठिन मिशन को सफल किया।

 

 

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश कुंभ 2025 नेशनल हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज साधु hindi news