जबलपुर में आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़, TI पर पीड़ितों से बदसलूकी के आरोप

जबलपुर के गोरा बाजार थाने में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा आर्मी जवान के साथ अभद्रता की गई। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jabalpur poloce

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. जबलपुर में थाने की ‘दादागिरी’ का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोरा बाज़ार थाने में एक महिला अपने आर्मी में सेवारत पति के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची। लेकिन कार्यवाही के बजाय जबलपुर पुलिस ने उन्हें ही थाने से बाहर निकाल दिया।

घटना के दौरान महिला जब मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो एक महिला पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। महिला ने आरोप लगाए हैं कि इसके बाद थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने उसके पति को कॉलर पकड़कर बाहर धक्का दिया।

शिकायत के बावजूद पुलिस ने कहा—आरोपी आएंगे तब पकड़ेंगे

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आनंद मिश्रा और श्रवण रजक लंबे समय से उसका पीछा कर रहे हैं। गाली-गलौच करते हैं और अश्लील कमेंट पास करते हैं। महिला का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद दोनों आरोपी धमकाते हैं। वे कहते है कि हमारी “नेताओं से सेटिंग है.. तू शिकायत करेगी तो भी कोई कुछ नहीं कर पाएगा।”

महिला ने बताया कि 10 नवंबर की शाम दूध लेने जाते समय आनंद मिश्रा ने उसका हाथ पकड़कर चुन्नी खींची। आरोपी ने जबरन उसे पास खींच लिया, जिसके बाद वह भागकर किसी तरह जान बचा सकी। इसके बाद वह तुरंत शिकायत लेकर गोरा बाजार थाने पहुंची।

लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब पीड़िता अपने पति के साथ दोबारा थाने पहुंची, तो पुलिस ने यह कहकर कार्रवाई से मना कर दिया कि “जब वे आएंगे तब हमें बताना, हम पकड़ लेंगे।” इस पर पीड़िता ने विरोध जताया तो पुलिसकर्मी बदतमीजी करने लगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में 50 लाख का वेतन घोटाला: जनपद पंचायत में खुद ही बढ़ा लिया वेतन, अब होगी मोटी वसूली!

जबलपुर में 1200 से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान, विधायक अजय विश्नोई ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

वीडियो में दिखी ‘दबंगई’, मोबाइल छीनना हुआ कैमरे में कैद

महिला द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियों में एक महिला पुलिसकर्मी को उसका मोबाइल छीनते हुए साफ देखा जा सकता है। महिला का आरोप है कि इसके बाद थाना प्रभारी ने उसके सेना के जवान पति का कॉलर पकड़कर थाने से बाहर धक्का दे दिया। पीड़िता और आर्मी जवान का कहना है कि शिकायत करने आए थे, लेकिन उल्टा उन पर ही थाने में दबाव और अभद्रता की गई।

थाना प्रभारी ने नहीं दिया जवाब

इस मामले में जब गोरा बाजार थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने ना फोन उठाया और ना ही भेजे गए मैसेज का कोई जवाब दिया। इससे आरोप और भी गंभीर होते जा रहे हैं कि आखिर पुलिस कार्रवाई से क्यों बच रही है?

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में रह रहे युवक की पाकिस्तानी पत्नी से बेवफाई का मामला पहुंचा हाईकोर्ट और केंद्रीय गृह मंत्रालय

भाई की गिरफ्तारी पर किया सवाल तो भड़की एमपी की मंत्री प्रतिमा बागरी, बोलीं...

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

एक तरफ पुलिस छेड़छाड़ की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई का दावा करती है। इधर सेना के जवान की पत्नी के साथ की गई इस कथित अभद्रता और कार्रवाई से इनकार ने विभाग पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस थाने में ही पीड़ितों को डराया-धमकाया जाएगा, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद किससे करेगा।

सोशल मीडिया वायरल जबलपुर पुलिस आर्मी जवान पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल छेड़छाड़ की शिकायत
Advertisment