एमपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ( prabhat jha ) का निधन हो गया है। दिल्ली के अस्पताल में सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें, उनकी तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी। कुछ दिन पहले प्रभात झा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में प्रभात झा को भर्ती कराया गया था। पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा की अंत्येष्टि कल 27 जुलाई को 3 बजे झा के पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी।
बेटे तुष्मुल ने जताया दुःख
प्रभात झा के बेटे तुष्मुल ने बताया कि जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था आखिर वह सुबह आज आ ही गयी l मेरे बाबा आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और तुष्मुल एवं अयत्न को अकेला छोड़ गए l हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश(ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि जन्म धरती पर एवं जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी वहीं उनकी भी अंत्येष्टि हो l अतः हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बाबा की अंत्येष्टि कल 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार से संपन्न किया जायेगा l
जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था आखिर वह सुबह आज आ ही गयीl
— Tushmul jha (@TushmulJha) July 26, 2024
मेरे बाबा आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और तुष्मुल एवं अयत्न को अकेला छोड़ गएl
हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश(ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी… pic.twitter.com/nlwvLcyQ2j
सीएम, पूर्व सीएम पहुंचे थे मिलने
प्रभात झा का स्वास्थ्य पहले से ही खराब चल रहा था। वे राजधानी भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल से उनकी फोटो सामने आई थी। सीएम के साथ प्रदेश के महामंत्री हितानंद शर्मा भी अस्पताल पहुंचे थे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रभात झा का हाल लेने बंसल अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से भी बात की।
दिमागी बुखार के चलते हालत बिगड़ी
प्रभात झा पिछले दो दिनों से न्यूरोलॉजिकल परेशानियों के चलते बंसल अस्पताल में भर्ती थे। दिमागी बुखार के चलते उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। मेदांता अस्पताल में ही प्रभात झा का रुटीन ट्रीटमेंट चल रहा था।
ये खबर भी पढ़िए...
बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा प्रभात झा की तबीयत