संजय गुप्ता, INDORE. पीएससी (PSC) की कार्यशैली पर हाईकोर्ट जबलपुर की सख्त टिप्पणी के बाद भी ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। एमपी ऑनलाइन का सर्वर सही नहीं चलने की लगातार शिकायत आ रही है, लेकिन आयोग फार्म भरने की तारीख बढ़ाने के लिए ही तैयार नहीं है (psc server problem)। राज्य सेवा परीक्षा प्री 2024 में यह समस्या आने के बाद अब राज्य सेवा मेंस 2023 में भी आई है और उम्मीदवारों की अंतिम तारीख बीत गई और वह फार्म ही नहीं भर सके।
ये खबर भी पढ़िए...51 प्रतिशत वोट हासिल करने BJP ने बनाई रणनीति, प्रवासी कार्यकर्ताओं की बूथों से कराई जा रही मैपिंग
इस बार सिर्फ सात दिन ही दिए गए
उम्मीदवारों ने बताया कि हर मेंस का फार्म भरने के लिए सामान्य तौर पर 20 दिन मिलते हैं, लेकिन इस बार आयोग ने मेंस तारीख बढ़ाने के आंदोलन के बाद इस प्रक्रिया को देरी से शुरू किया और केवल सात दिन दिए। अंतिम दिन 22 फरवरी को सर्वर में समस्या रही और कई लोग मेंस का फार्म नहीं भर सके। अब आयोग इसमें एक-दो दिन की भी राहत देने के लिए तैयार नहीं है। उधर हाईकोर्ट के आर्डर से फार्म भरने के लिए पात्र उम्मीदवार के लिए यह विंडो खुल रही है, तो फिर उम्मीदवारों की मांग है कि यह सभी के लिए खोल दी जाए, वैसे भी परीक्षा तो 11 मार्च से है और आयोग ने समय भी पहले ही कम दिया था।
ये खबर भी पढ़िए...वीरा राणा बनी रहेंगी एमपी की चीफ सेक्रेटरी!
दो लाख में से पास हुए 6,662 उम्मीदवार
राज्य सेवा परीक्षा प्रदेश की सबसे अहम परीक्षा होती है जिसके लिए हर साल औसतन दो लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री में भी दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए और जिसमें से केवल 6662 उम्मीदवार (229 पदों के लिए) मेंस के लिए पास घोषित हुए। अब इतनी मुश्किल से प्री निकली है और इसके बाद भी वह मेंस के लिए फार्म नहीं भर सकें तो इससे ज्यादा ज्यादती क्या होगी? लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं और ना ही आयोग मानने को तैयार है कि सर्वर में समस्या है।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल मास्टर प्लान पांचवीं बार होगा रद्द, दोबारा जारी होगा ड्राफ्ट
राज्य सेवा प्री 2024 में भी यही रहा
इसके पहले राज्य सेवा प्री 2024 में भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई थी और उम्मीदवारों ने आयोग में जाकर मांग भी की थी। इसकी अंतिम तारीख 18 फरवरी थी, जो बीत गई है और कई उम्मीदवार इसमें आवेदन भरने से चूक गए, इसके चलते इस बार आयोग में सबसे कम उम्मीदवार आवेदन कर सके हैं जिनकी संख्या 1.90 लाख है।
ये खबर भी पढ़िए...अमित शाह 25 फरवरी को भोपाल आएंगे, कई कांग्रेसी कर सकते हैं BJP ज्वाइन
हाईकोर्ट ने की है तल्ख टिप्पणियां
इसके पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने प्री 2023 के प्रश्नों पर आयोग की कार्यशैली पर तल्ख टिप्पणियां की है और यहां तक कहा कि आयोग किसी भी तरह कैसे भी करके अपने फैसले को सही साबित करने पर तुला है। वहीं विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट को देखकर तो यह कह दिया कि आयोग आंखों में धूल झोंक रहा है।