/sootr/media/media_files/2025/09/30/darshan-singh-choudhary-2025-09-30-08-11-48.jpg)
BJP सांसद और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी का पुष्प अभिषेक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। रविवार रात, सिवनी मालवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला....चलिए विस्तार से बताते हैं।
BJP सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने करवाया खुद का पुष्पाभिषेक, वीडियो वायरल होने पर हुए ट्रोल#DarsanSinghChaudhary#FlowerAbhishek#ViralVideo#PoliticianControversy#TrolledPolitician#PublicReaction#PoliticalControversy#SocialMediaTrolls#TrendingVideo#IndianPolitics… pic.twitter.com/KYtmk3s7eb
— TheSootr (@TheSootr) September 30, 2025
क्या हुआ था
सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) महाआरती में हिस्सा लेने सिवनी मालवा गए थे, जहां उन्हें एक बड़ी कुर्सी पर बैठाकर फूलों से उनका अभिषेक किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे, जो सांसद का स्वागत कर रहे थे। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि एक तरफ किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं, और दूसरी तरफ सांसद इस तरह का दिखावा कर रहे हैं। बता दें कि दर्शन सिंह चौधरी होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।
दर्शन सिंह चौधरी से जुड़ी इस खबर को शॉर्ट में समझें
| |
खबरें ये भी...
सांसद दर्शन सिंह के नाम से वायरल पत्र से गरमाई सियासत, नरेंद्र शिवाजी पटेल पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस ने किसानों की लाशों पर रोटी सेकने का काम किया: दर्शन सिंह चौधरी
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सांसद का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स ने तंज कसते हुए कहा कि जब किसान खाद के लिए लाइन में लगे हैं, तो सांसद ऐसा दिखावा क्यों कर रहे हैं? आलोचकों का कहना था कि इस मुश्किल वक्त में एक नेता को किसानों की परेशानियों को समझना चाहिए और उनका दर्द समझकर काम करना चाहिए था। बाद में सांसद ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया, लेकिन तब तक वो काफी वायरल हो चुका था।
खबरें ये भी...