पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की गलती से सरकारी खजाने को 450 करोड़ का नुकसान

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा मामला मध्य प्रदेश सरकार को 450 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है, और यह नुकसान पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pwd-officers-450-crore-loss-in-medical
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। यहां पर डीपीआर तैयार किए बिना ही समान राशि के टेंडर जारी कर दिए गए थे। जिसके कारण लागत में इजाफा हुआ। सरकार ने मामले की जांच की और कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, इंदौर में भी निर्माण कार्य में देरी के कारण 150 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस मुद्दे ने सरकारी खजाने पर भारी असर डाला है और इसे लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में SDM की गुंडागर्दी! गार्ड का फेंका मोबाइल, बोले- मैं तेरा बाप हूं

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा मामला

मध्य प्रदेश सरकार को 450 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है, और यह नुकसान पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है। यह मामला छिंदवाड़ा, छतरपुर और पन्ना मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण परियोजना से संबंधित है। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए बिना डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किए टेंडर जारी कर दिए गए थे। इस मुद्दे के सामने आने पर टेंडर रद्द किए गए, लेकिन इसका असर सरकारी खजाने पर पड़ा।

बिना डीपीआर के टेंडर और बढ़ी लागत

2018 में तत्कालीन चीफ इंजीनियर और ईई द्वारा बगैर डीपीआर तैयार किए इन तीनों कॉलेजों के लिए समान राशि के टेंडर जारी कर दिए गए थे। इस प्रक्रिया में तीनों कॉलेजों की भूमि, डिजाइन, और स्थानीय परिस्थितियों का उचित आकलन नहीं किया गया था। नतीजतन, जिन टेंडरों को पहले 270 करोड़ रुपए में जारी किया गया था, उनकी लागत डीपीआर तैयार करने के बाद 450 करोड़ रुपए तक बढ़ गई है। यह टेंडर इसी कारण रद्द कर दिए गए थे, और जब नए टेंडर जारी किए गए, तो लागत में 450 करोड़ का इजाफा हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...प्रेमानंद महाराज के खिलाफ क्यों सड़कों पर उतरीं महिलाएं ?

मामले की जांच और कार्रवाई

इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पिछले महीने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद तत्कालीन पीआईयू भवन के इंजीनियर विजय सिंह वर्मा पर पेंशन नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, तत्कालीन चीफ इंजीनियर जबलपुर पीएम मंडलोई और ग्वालियर एनके गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। इनसे पूछा गया है कि कैसे एक जैसी राशि की तकनीकी स्वीकृति दी गई।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 9 डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर फील्ड से दूर, अब केवल फाइल बढ़ाएंगे

इंदौर में भी निर्माण में देरी का नुकसान

इंदौर जिले में भी एक और बड़ा नुकसान हुआ है, जो कि 150 करोड़ रुपए के आसपास है। इंदौर जिला कोर्ट के भवन निर्माण में देरी के कारण यह नुकसान हुआ। 2019 में हर्ष कंस्ट्रक्शन को 274 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था, लेकिन काम में कोई प्रगति नहीं होने के कारण ठेका बिना जुर्माना वसूले रद्द कर दिया गया और 15 करोड़ रुपए की अर्नेस्ट मनी भी लौटा दी गई। बाद में अक्टूबर 2023 में अरकान इंफ्रा को यह ठेका दिया गया, लेकिन उनकी दस्तावेज़ों की जांच में फर्जी पाए गए, जिससे यह मामला और पेचिदा हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल AIIMS में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर, मिलेगी हाई-टेक सुविधाएं

FAQ

यह मामला किससे जुड़ा है?
यह मामला छिंदवाड़ा, छतरपुर, और पन्ना मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण से जुड़ा है, जिसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार को 450 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
  क्यों रद्द किए गए थे टेंडर?
टेंडर बिना डीपीआर तैयार किए जारी किए गए थे, जिससे लागत बढ़ गई और टेंडर रद्द कर दिए गए थे।
नए टेंडरों के बाद लागत कितनी बढ़ी?
नए टेंडरों के बाद तीनों मेडिकल कॉलेज भवनों की कुल लागत 1160 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जो पहले 710 करोड़ रुपए अनुमानित थी।
इंदौर में कितने करोड़ का नुकसान हुआ है?
इंदौर जिला कोर्ट के भवन निर्माण में देरी के कारण 150 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
इस मामले में सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?
सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिनकी लापरवाही से नुकसान हुआ है।

 

 

 

मध्य प्रदेश MP News पीडब्ल्यूडी Construction PWD छिंदवाड़ा छतरपुर पन्ना मेडिकल कॉलेज एमपी हिंदी न्यूज