IRCTC Aadhaar Rules: बिना आधार लिंक नहीं मिलेगी कन्फर्म टिकट

29 दिसंबर से बिना आधार लिंक किए IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम फर्जी अकाउंट्स को रोकने के लिए लाया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Now you will not get confirmed ticket without Aadhaar link

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पाइंट में समझें पूरी खबर...

  • 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक किए IRCTC यूजर्स सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
  • रेलवे का यह नियम रिजर्व बुकिंग खुलने के पहले दिन लागू होगा, फर्जी अकाउंट्स को रोकने के लिए।
  • 5 जनवरी से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रेलवे टिकट बुकिंग पर पाबंदी रहेगी।
  • 12 जनवरी से बिना आधार लिंक यूजर्स की टिकट बुकिंग सुबह 8 से रात 12 बजे तक नहीं हो सकेगी।
  • आधार लिंक करने के लिए IRCTC एप या वेबसाइट पर 'Aadhaar KYC' विकल्प का उपयोग करें।

New Delhi. 29 दिसंबर से भारतीय रेलवे ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत बिना आधार लिंक किए हुए यूजर्स सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग के पहले दिन लागू होगा। रेलवे का यह कदम मुख्य रूप से फर्जी अकाउंट्स से होने वाली बुकिंग को रोकने और सामान्य यात्रियों को ओपनिंग डे पर टिकट बुक करने का मौका देने के लिए उठाया गया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

कोरोना काल में प्रदर्शन पर जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय बाकलीवाल केस से बरी

समय पर जागे अधिकारी, वरना सीएम के सामने हो जाते 9 बालविवाह

क्या है ये नया नियम?

रेलवे ने इस नियम को तीन चरणों में लागू करने का फैसला लिया है।

  • पहला चरण: 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक किए हुए यूजर्स सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकते।

  • दूसरा चरण: 5 जनवरी से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक टिकट बुकिंग पर पाबंदी होगी।

  • तीसरा चरण: 12 जनवरी से सुबह 8 से रात 12 बजे तक बिना आधार लिंक किए यूजर्स टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

इस नियम का उद्देश्य क्या है?

रेलवे का उद्देश्य ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का अवसर देना है, ताकि टिकट दलालों और फर्जी सॉफ़्टवेयर से होने वाली बुकिंग पर रोक लगाई जा सके। इसका असर यह होगा कि एजेंट्स को पहले 4 घंटे टिकट बुक करने का मौका नहीं मिलेगा, और सामान्य यूजर्स को बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी।

आधार लिंकिंग का तरीका

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। बुकिंग के समय रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी परिवहन नियमों में बदलाव, अब बस कंडक्टर सीट पर भी टैक्स

तमिलनाडु में एमपी के मजदूर पर हमला, ट्रेन में डराया फिर मारपीट

कैसे करें अपना आधार लिंक? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट अपडेट नहीं किया है, तो डरिए मत। यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है:

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर लॉग-इन करें।

  • 'My Account' के अंदर 'Link Your Aadhaar' का विकल्प चुनें।

  • अपना आधार नंबर डालें और 'Send OTP' पर क्लिक करें।

  • मोबाइल पर आए कोड को दर्ज करें और आपका काम हो गया!

भारतीय रेलवे IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग Aadhaar रेलवे टिकट बुकिंग
Advertisment