तमिलनाडु में एमपी के मजदूर पर हमला, ट्रेन में डराया फिर मारपीट

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर पर दरांती से हमला किया गया। 4 नाबालिगों ने मिलकर वार किया था। जानिए प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
tamil-nadu-migrant-worker-attacked-by-minors-tiruvallur-news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...
मध्य प्रदेश का रहने वाले सिराज पर तमिलनाडु में खतरनाक हमला हुआ।
हमलावर चार नाबालिग लड़के थे। इन्होंने ट्रेन में विवाद शुरू किया।
सिराज पर दरांती (हंसिया) और तलवार का इस्तेमाल कर कई वार किए।
पुलिस ने सीसीटीवी और वायरल वीडियो की मदद से चारों को पकड़ा।
सिराज अस्पताल में भर्ती है, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ट्रेन के सफर से हुई शुरुआत

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सबको झकझोर दिया। यहां मध्य प्रदेश के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर सिराज पर जानलेवा हमला हुआ। यह पूरी घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी डरावनी है। हकीकत में बेहद दर्दनाक है। घटना की शुरुआत चेन्नई से तिरुवल्लूर जा रही एक लोकल ट्रेन में हुई थी।

काम की तलाश में गया था तमिलनाडु

सिराज अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दूर मध्य प्रदेश से तमिलनाडु आया था। सफर के दौरान ट्रेन में चार नाबालिग लड़कों ने उसे अचानक घेर लिया। उन लड़कों के पास धारदार दरांती और छोटी तलवार जैसे घातक हथियार थे। उन्होंने चलती ट्रेन में सिराज को हथियारों के दम पर डराना शुरू किया। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस पूरी डराने-धमकाने वाली घटना का वीडियो भी बनाया।

Aman vaishnav - 2025-12-29T143042.684

ये खबर भी पढ़िए...सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट के जज घायल, अजमेर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

सुनसान इलाके में किया खूनी खेल

जैसे ही ट्रेन तिरुवल्लूर स्टेशन के पास पहुंची, वे नाबालिग सिराज को जबरन नीचे ले गए। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान इलाका देखकर उन्होंने हमला शुरू किया। सिराज अपनी जान की भीख मांगता रहा। लड़कों ने दरांती से सिराज के शरीर पर एक के बाद एक कई वार किए।

बताया जा रहा है कि सिराज के शरीर पर 20 से ज्यादा गहरे जख्म आए हैं। जब सिराज बेसुध होकर जमीन पर गिर गया, तब जाकर हमलावर वहां से भागे। इस दौरान एक नाबालिग लड़के ने कैमरे के सामने विक्ट्री साइन बनाया। 

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला, मामला गरमाने पर किया लाठी चार्ज, महिलाएं समेत 34 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

हमलावरों ने खुद ही इस पूरी घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फैल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वे लड़के गाली दे रहे थे। जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा, तिरुत्तनी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

पुलिस ने बिना वक्त गंवाए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वीडियो की जांच की। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने उन चारों नाबालिगों को ढूंढ निकाला। चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...दमोह में शिकारियों ने वन चौकी पर किया हमला, सरकारी दस्तावेज और हथियार लूटे

सिराज की हालत

घायल सिराज को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सिराज की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ ऐसी हिंसा की खबरें पहले भी आती रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर आबकारी घोटाले में अधिकारियों को कौन बचा रहा? ना ED में आरोपी, ना 49 करोड़ की रिकवरी

लोग अब मांग कर रहे हैं कि नाबालिगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समाज में बढ़ती इस तरह की हिंसा चिंता का विषय बन गई है। किसी अनजान शहर में काम करने आए मजदूर के साथ ऐसी हैवानियत निंदनीय है। सरकार और प्रशासन को ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी।

जीरो टॉलरेंस नीति का अर्थ है किसी भी प्रकार के अपराध, गलती को बिल्कुल भी स्वीकार न करना। इस नीति के तहत नियम तोड़ने वाले को बिना किसी दया या छूट के कठोर दंड दिया जाता है

मध्य प्रदेश Viral Video वायरल वीडियो तमिलनाडु
Advertisment