पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन जिले के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य डॉक्टर जयप्रकाश किरार ( Dr. Jai Prakash Kirar ) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जयप्रकाश किरार शनिवार देर रात उज्जैन से लौट रहे थे, इस दौरान रायसेन के खानपुरा पर अज्ञात डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बीजेपी नेता डॉ. जयप्रकाश किरार की मौत ( Death of BJP leader Dr. Jaiprakash Kirar ) हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई नेताओं ने शोक जताया है।
तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर
बता दें कि बीजेपी नेता डॉ. जयप्रकाश किरार अपने बहनोई के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर उज्जैन से वापस विदिशा लौट रहे थे। इस दौरान रायसेन जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर पहले खानपुरा के पास विदिशा रोड पर गाड़ी पंचर हो गई। इसके बाद वह टायर बदलने के लिए डिग्गी खोलने जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा बीती रात लगभग दो से तीन बजे के बीच हुआ।
होश में आए बहनोई ने पुलिस को दी सूचना
टक्कर इतनी तेज थी कि डॉ. किरार गाड़ी सहित दूर खनती में जाकर गिरे। इसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं टक्कर लगने के बाद बेहोश हुआ बहनोई मोहन को करीब 1 घंटे बाद होश आया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस अज्ञात डंपर को अब तक नहीं खोज पाई है, फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। (Raisen road accident)
ये खबर भी पढ़ें... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव में 10 गुना ज्यादा किया खर्च, कितना काम करेगा ये पैसा
ये खबर भी पढ़ें... मालवा-निमाड़ की 8 सीटों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच धार, रतलाम, खरगोन को लेकर ही चर्चा
गंभीर चोट लगने से मौके पर तोड़ा दम
रायसेन सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ( CMHO Dr. Dinesh Khatri) ने बताया कि बीजेपी नेता डॉ. जयप्रकाश किरार की कार और अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में पीएम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पीएम किया है। एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया की हादसे को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें... बोल हरि बोल : ससुर, साहब और साले की अनोखी कहानी, अमरीक बाबू की वापसी और IPS की नेतागिरी
रायसेन में रही राजनीतिक सक्रियता
डॉ. जयप्रकाश किरार बीजेपी के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीता किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। डॉ. किरार करीब दो साल पहले तक रायसेन बीजेपी के जिलाध्यक्ष थे। उनकी पूरी राजनीतिक एक्टिविटी रायसेन में रही है।