राजगढ़ में युवक से बर्बरता, दाढ़ी खींची-सिर मुंडा, प्रशासन पर आरोप

राजगढ़ में युवक के साथ बर्बरता हुई, दाढ़ी खींची, सिर मुंडा और की मारपीट। प्रशासन की लापरवाही। मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
youth brutality

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in short

युवक के साथ बर्बरता, दाढ़ी खींची और सिर मुंडा।

पीड़ित की मां ने की शिकायत, पुलिस से मदद की मांग की।

प्रशासन की लापरवाही, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से मां को जानकारी मिली।

मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

News in Detail

RAJGARH. राजगढ़ जिले में एक युवक दुर्गेश तंवर के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। शुक्रवार को काम पर जाने के बाद वह लापता हो गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मां को इस घटना की जानकारी मिली।

वीडियो में युवक के साथ मारपीट की जा रही थी। युवक की दाढ़ी के बाल खींचे गए और सिर के बाल कैंची से काटे गए, जिससे खून बहने लगा। युवक को बांधकर रखा गया था, जो कि एक गंभीर अपराध है।

प्रशासन की लापरवाही

जब पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर पहले एसपी कार्यालय का रुख किया, तो उसे राजगढ़ थाने भेजा गया। राजगढ़ थाने ने यह कहते हुए उसे ब्यावरा थाने भेज दिया कि युवक ब्यावरा से निकला था। फिर ब्यावरा थाने में भी उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन से इस मामले में कोई मदद न मिलने के कारण पीड़िता परेशान हो गई और उसने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व महापौर और कार्यकर्ताओं ने की पुलिस से मारपीट, पुलिस ने दे दी क्लीन चिट, HC ने STF को सौंपी जांच

Top News : खबरें आपके काम की

बर्बरता के कारणों का अनुमान 

brutality (2)

मां संजू बाई ने यह स्पष्ट किया कि वह अब तक यह नहीं जान पाई हैं कि उनके बेटे के साथ बर्बरता क्यों की गई। तीनों बेटे मजदूरी का काम करते हैं और वह स्वयं भी अपने पति के साथ ब्यावरा में रहते हैं। प्रशासन के द्वारा उचित कदम न उठाए जाने से पीड़िता को न्याय की उम्मीद अब कमजोर होती जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग 

brutality

पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके बेटे को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जाए। वह अधिकारियों से बार-बार मदद की गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह मामला प्रशासन की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है।

राजगढ़ वीडियो वायरल सोशल मीडिया प्रशासन की लापरवाही बर्बरता
Advertisment