MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार,OBC आरक्षण का मामला : 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी फाइनल हियरिंग,न शर्मा बचेंगे न वर्मा, धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों दिया ऐसा बयान?,साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mp top news  (3)

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी टॉप न्यूज : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

OBC आरक्षण का मामला : 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी फाइनल हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट में 21 जनवरी 2026 को OBC के 27 प्रतिशत आरक्षण पर सुनवाई होगी। इससे जुड़ीं सभी याचिकाएं मध्य प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट भेजी थीं। लंबे समय से ये मामले लंबित थे। अब इन मामलों में अंतिम बहस होने की संभावना जताई जा रही है..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

न शर्मा बचेंगे न वर्मा, धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों दिया ऐसा बयान?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित आरएसएस के शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन में बड़ा बयान दिया। अपने संबोधन के दौरान, शास्त्री ने कास्टवाद (Casteism) पर जमकर निशाना साधा और राष्ट्रवाद (Nationalism) को सबसे ऊपर रखने की बात कही। उनका कहना था कि देश को आज जातिवाद की नहीं, बल्कि एकता और राष्ट्रवाद की जरूरत है.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SC की सख्ती के बाद मुश्किल में मंत्री विजय शाह- कानून चलेगा या राजनीति भारी पड़ेगी?

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान ने देशभर में तीखी बहस छेड़ दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को अभियोजन स्वीकृति पर दो सप्ताह में फैसला लेने का स्पष्ट निर्देश देकर मामला निर्णायक मोड़ पर ला दिया है। अब बड़ा सवाल यही है। क्या विजय शाह पर वास्तव में कार्रवाई होगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2025 में 54 बाघों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य और NTCA को नोटिस

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती बाघों की मौतों ने अब न्यायपालिका को भी चिंतित कर दिया है। साल 2025 में 54 बाघों की मौत के आंकड़े को गंभीर मानते हुए मप्र हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी से जवाब तलब किया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IAS दीपक सक्सेना के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी, ठगी की आशंका

मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कटनी से लेकर भोपाल तक कलेक्टरों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले पहले ही उजागर हो चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के सरकारी विश्वविद्यालयों में 80% शिक्षकों के पद खाली, कैसे होगी पढ़ाई?

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत बड़े-बड़े दावे किए गए थे। हालांकि, असलियत ये है कि कोर कोर्सेस को पढ़ाने के लिए 80 फीसदी शिक्षक नहीं हैं। शिक्षकों की भारी कमी के कारण अब छात्रों.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा कांड के बाद प्रशासन सख्त, रोबोट बताएंगे पानी और सीवर लाइन के लीकेज

इंदौर में गंदे पानी से हुई 24 लोगों की मौत ने पूरी जल व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस घटना के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार जल व्यवस्था की निगरानी डिजिटल तरीके से करेगी। कैसे क्या होगा..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस रैली के दौरान पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे ने बालकनी से लहराई पिस्टल, चप्पल भी दिखाई

जबलपुर में लचर कानून व्यवस्था के विरोध के दौरान ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है। जबलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक बालकनी से पिस्टल लहराता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 हुई! सुनकर जुटी महिलाओं की भीड़, हो गया हंगामा

मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर आज कटनी कलेक्ट्रेट में जबरदस्त गहमागहमी हो गई। एक छोटी सी अफवाह ने सैकड़ों महिलाओं को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर मेले जैसा नजर आने लगा। फॉर्म जमा करने की हड़बड़ी में महिलाओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी घंटों तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रशासन सोता रह गया और विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कर डाला बड़ा काम

सैलाना से BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सादगी और संघर्ष के लिए मशहूर झोपड़ी वाले विधायक डोडियार ने प्रशासन की ना को दरकिनार कर दिया। उन्होंने आधी रात को जननायक टंट्या मामा भील की प्रतिमा स्थापित कर एक बार फिर सबको चौंका दिया। यह पूरा मामला.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट लाड़ली बहना योजना विधायक कमलेश्वर डोडियार अंचल सोनकर धीरेंद्र शास्त्री मंत्री विजय शाह OBC आरक्षण फर्जी फेसबुक आईडी एमपी टॉप न्यूज भागीरथपुरा कांड
Advertisment