/sootr/media/media_files/2025/12/26/ratlam-2025-12-26-17-21-21.jpg)
आमीन हुसैन @ratlam
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की ग्राम पंचायत मांगरोल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक आक्रोशित ग्रामीण ने पंचायत कार्यालय में आग लगा दी। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस आगजनी के पीछे का कारण क्या है...
/sootr/media/post_attachments/8ae066a5-d07.png)
ये खबर भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन करेगी ABVP, सरकार के खिलाफ बगावत की चेतावनी
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ग्रामीण युवक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से लंबे समय से परेशान था। इसी आक्रोश में उसने पंचायत कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।आग से पंचायत दफ्तर में रखे मॉनिटर और दस्तावेज जल गए। पुलिस ने आरोपी गोपाल भाभर को गिरफ्तार कर लिया।
/sootr/media/post_attachments/babbfdf4-49a.png)
आरोपी ने ये बताया
पूछताछ में गोपाल ने बताया कि उसे पीएम आवास सहित दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। उसके नाबालिक बेटे को भी हम्माली करनी पड़ रही है जिससे आहत और परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पंचायत कार्यालय में आगजनी
ये खबर भी पढ़ें...18 लाख बालिकाओं को नहीं मिल रही लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि, जानें क्या है मामला
पुलिस ने क्या बताया
जब मीडिया ने इस बारे में पुलिस से जानकारी मांगी तो चौकी प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि, आरोपी वारदात के समय नशे की हालत में था और गांव का ही निवासी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।साथ ही पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। एमपी पुलिस
सालाखेड़ी चौकी पर पदस्थ एसआई जगदीश यादव ने बताया कि मांगरोल पंचायत के सहायक सचिव ने लिखित आवेदन दिया है। जिसमें गोपाल नामक युवक द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की शिकायत की गई है। प्रकरण दर्ज किया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us