मंत्री विजय शाह बोले- समय पर काम नहीं किया तो अधिकारी से बन जाओगे बाबू

रतलाम जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने महिला की शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाने वाले नायब तहसीलदार को हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि जनता का काम समय पर नहीं किया तो अधिकारी से बाबू बनकर रह जाओगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Ratlam Minister Vijay Shah warned the officials

रतलाम जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@RATLAM

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शनिवार को रतलाम में पीएम मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण के लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय सभागृह में किया गया था, कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण सुना गया। इसके बाद रतलाम जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मीडिया से चर्चा भी की।

अधिकारी से बाबू बनकर रह जाओगे...

प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनकल्याण का पर्व चल रहा है, जिसमें गरीबों की समस्या का निराकरण होना चाहिए आम जनता की सुनवाई होना चाहिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए, यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया है।

बैठक में मंत्री वर्मा ने तहसीलदार को लगाई फटकार, बोले-सस्पेंड कर दूंगा

नायब तहसीलदार को हटाने के दिए निर्देश

दरअसल, शनिवार को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री शाह के एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी, इसके बाद प्रभारी मंत्री ने महिला को नायब तहसीलदार के पास भेजा था, लेकिन अधिकारी ने मंत्री के निर्देश के बाद भी महिला की शिकायत पर सुनवाई नहीं की गई। जब इसकी जानकारी प्रभारी मंत्री को मिली तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार को हटाकर कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दे दिए।

तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- आरोपी की हैं चार पत्नियां

अधिकारियों को मंत्री शाह ने दिया संदेश

महिला की समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाने के बाद अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री शाह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों द्वारा समय पर काम नहीं किया जाता और जनता से उचित व्यवहार नहीं किया जाता है, तो वे बाबू बनकर रह जाएंगे। यह संदेश उन्होंने अधिकारियों को दिया है।

आंखों पर चश्मा और हूटर वाली कार, कलेक्टर को फोन कर बना फर्जी सरकारी मेहमान

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान प्रभारी मंत्री शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मंत्री शाह ने कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वह काम किया करके दिखाया जो जीतू पटवारी के अब्बा ने 77 सालों में कभी नहीं किया। जिन्होंने कभी गरीबों की चिंता नहीं की और अब वे संविधान बचाने की बात कर रहे हैं। साथ ही मंत्री शाह ने कहा कि उनके (कांग्रेस) के पास काम नहीं बचा है। हम केवल नाम नहीं लेते, डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब का भी सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जब चुनाव लड़े तो उन्हें कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं थी। उनके रास्तों में रोड़ किसने अटकाए। 

ई-समन जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

एमपी न्यूज कांग्रेस Ratlam News रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश मंत्री विजय शाह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी