आमीन हुसैन@ratlam
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में चोरी मामले में गिरफ्तार बदमाश पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। आरोपी ने हाथों से हथकड़ी निकाली और तीन जवानों को चकमा देकर ट्रेन से कूद कर भाग निकला। रतलाम जीआरपी के जवान उसे मामले में जांच के लिए रतलाम से रायपुर ले कर जा रहे थे, इस दौरान बदमाश ट्रेन से कूदकर भाग निकला। अब पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रतलाम जीआरपी ने 10 फरवरी को ट्रेन में मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी हर्षिल उर्फ हर्ष दासवानी निवासी उमरिया को रतलाम स्टेशन से गिरफ्तार किया था। हर्षिल ने जयपुर बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी किया था। जिसके बाद यात्री ने रतलाम जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस सूचना मिली कि आरोपी हर्षिल रतलाम स्टेशन पर उतर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष रेलवे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
ये खबर भी पढ़ें...
कहानी फिल्मी है... ग्लू गन से बनाया नकली अंगूठा, लोगों से ठग लिए 20 लाख
आरोपी को रायपुर ले जा रहे थे जीआरपी जवान
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी हर्षिल ने बताया कि चोरी किया गया मोबाइल उसने रायपुर में बेचा है। इसके बाद, रतलाम जीआरपी के तीन जवान हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल होमेंद्र शर्मा और रामनिवास रावत आरोपी को लेकर रायपुर के लिए निकले रवाना हुए। वे नर्मदा एक्सप्रेस आरोपी को ट्रेन से रायपुर ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में आरोपी नरसिंहपुर जिले के करेली स्टेशन के पास पुलिस जवानों को चकमा देकर भाग निकला।
ट्रेन धीमी होते ही भाग निकला आरोपी
ट्रेन धीमी होते ही आरोपी ने हथकड़ी से अपना हाथ बाहर निकाला और ट्रेन से कूदकर भाग गया। पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। इस घटना के बाद, जीआरपी ने गाडरवाड़ा थाने पर सूचना दी और आरोपी के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें पुलिस अभिरक्षा से भागने का आरोप लगाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने की सनक, नाबालिग से मारपीट का वीडियो किया वायरल
मामले में कार्रवाई
मामले में हुई लापरवाही को लेकर अधिकारियों ने एक्शन लिया है। रेल एसपी संतोष कुमार कोरी ने इस मामले में जीआरपी के तीनों जवानों को लाइन अटैच किया है। साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल और ट्रेन में अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान सावधानी की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
साड़ी पहनकर की पेट्रोल पंप पर चोरी, क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया प्लान, जानें पूरा मामला
2 भाइयों ने चुराए पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन, व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा