संजय गुप्ता, INDORE. विश्व हिंदू परिषद ( Vishwa Hindu Parishad ) मालवा प्रांत की दो दिवसीय बैठक इंदौर रामकृष्ण बाग में शनिवार, 9 फरवरी को समाप्त हुई। इसमें कई पदाधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया गया। अब यश बचानी इंदौर विभाग प्रमुख होंगे। वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी को संदेश दिया गया है कि राष्ट्रहित में सौ फीसदी मतदान कराना है और मतदाताओं को नोटा से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करना है, यानि वह नोटा को वोट नहीं दें।
दायित्वों में यह हुआ बदलाव
प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख रवि कसेरा ने जानकारी दी कि बैठक में दायित्वों में प्रमुख परिवर्तन महेश जी अंजना प्रांत सहमंत्री, ज्योतिप्रिया दीदी प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका, रामजी ओरा प्रांत सेवा टोली के सदस्य, राजेश बिंजवे प्रांत सम्पर्क टोली के सदस्य, प्रमोद मीठा प्रांत सेवा टोली के सदस्य, यश बचानी इंदौर विभाग मंत्री, यगेश राठी विभाग सेवा प्रमुख, कृष्णा वर्मा विभाग सह सेवा प्रमुख, दीपेश गोयल विभाग संपर्क प्रमुख, राहुल दीक्षित विभाग सह संपर्क प्रमुख, अविनाश कौशल विभाग सह संयोजक, तन्नू शर्मा विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख, मोनिका दीदी सह संयोजिका, माया दीदी सह संयोजिका इस प्रकार रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP Police Inspectors Promotion: 102 निरीक्षक बने DSP, दो SP के तबादले
ग्वालियर में लैंड रिकॉर्ड के Joint Commissioner के साथ मारपीट
Kuno National Park में मादा चीता गामिनी ने दिया 5 बच्चों को जन्म
पीएम मोदी ने की Gwalior Airport की तारीफ, CM मोहन ने की मजदूरों के लिए 5 घोषणाएं
बैठक में यह पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मालवा प्रांत के लगभग 450 पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायकराव, केंद्रीय मंत्री अजय पारीक, केंद्रीय सह कार्यालय प्रमुख मनोज वर्मा, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया। प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने जानकारी दी की वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद की 188 प्रखंडों में समितियां है, प्रांत में बजरंग दल के 6390 संयोजक है।
रामोत्सव कार्यक्रम समिति स्तर पर मनाएंगे
प्रांत मंत्री ने आगे कहा कि आगामी कार्यक्रम में श्री रामोत्सव के कार्यक्रम प्रत्येक समिति स्तर पर मनाए जाने की योजना है। साथ ही बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और विश्व हिंदू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाएंगे। आगामी चुनाव को ध्यान रखते हुए शत प्रतिशत राष्ट्रहित में मतदान हो, तथा नोट का प्रयोग ना किया जाए, इस विषय में भी प्रयास किए जाएंगे।
जिला स्तर पर एक स्थाई सेवा कार्य चलाने की भी योजना
समापन सत्र में लक्ष्मीवेंकटेश देवस्थान के स्वामी पीठाधीश्वर विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने श्री राम मंदिर निर्माण का आंदोलन किया था। जिसे आज की पीढ़ी देख रही है। संगठन का धेय वाक्य "धर्मो रक्षति रक्षित:" हम सभी को प्रेरणा देता है, हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा, आओ हम सब मिलकर इस दिशा में कार्य करें। प्रांत अध्यक्ष मुकेश जैन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमें अपने सेवा कार्य पर ध्यान देना होगा, संस्कार शाला और सेवकार्य और बढ़ाने होंगे। हमें समाज के सभी वर्गों में संपर्क करना चाहिए। चिकित्सक, अधिवक्ता, इंजीनियर, पेशेवर एवं अन्य व्यापारी वर्ग में भी हमें संपर्क करना चाहिए।