प्रेमी ने इश्क में उड़ा दी बाप-दादा की दौलत! 80 लाख खर्च करवाकर प्रेमिका फरार

एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर 80 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका रिश्ता तीन साल से अधिक समय तक चला। इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका पर ढेर सारे पैसे खर्च किए।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रीवा शहर के एक युवक ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रेमिका पर 80 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि 2021 में उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई थी, जो रीवा की रहने वाली थी। शुरुआत में दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और उनका रिश्ता शादी तक पहुंचा। युवक का कहना है कि उन्होंने महाकाल मंदिर में जाकर भगवान को साक्षी मानते हुए शादी करने का संकल्प लिया था। लेकिन कुछ समय बाद उसे यह पता चला कि जिस लड़की से वह अपना भविष्य जोड़ने का सपना देख रहा था, वह उसे धोखा दे रही है।

खबर यह भी...हाईकोर्ट की रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को फटकार, 25 हजार का जुर्माना

इश्क में लुटाए ₹80 लाख...

युवक ने आरोप लगाया कि तीन साल तक शादी का वादा करने के बाद, उसकी प्रेमिका ने कई बार पैसे की डिमांड की। इस डिमांड को पूरा करने के लिए युवक ने अपनी प्रेमिका के अकाउंट में 20 से 22 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा, उसने अपनी प्रेमिका के लिए महंगे गहने, डायमंड रिंग, आईफोन, महंगे कपड़े और अन्य लग्जरी आइटम भी खरीदे। युवक ने दावा किया कि इन सभी ट्रांजेक्शनों के सबूत उसके पास हैं, और उसने इन सभी खर्चों को 80 लाख रुपए तक पहुंचने का दावा किया।

खबर यह भी...गर्लफ्रेंड को मारने के 30KM घुमाया, फिर गला घोंटकर तेजाब से जलाया

दिए 922 पेज के सबूत 

युवक ने बताया कि अक्टूबर 2023 में उसने अपनी प्रेमिका से कहा कि अगर वह शादी के लिए तैयार नहीं है, तो उसे उसके द्वारा दिए गए सभी पैसे, गहने और अन्य सामान लौटाने होंगे। लेकिन उसे यह भी पता चला कि उसकी प्रेमिका कहीं और शादी करने जा रही है। युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए यह भी कहा कि प्रेमिका ने उसे धोखा दिया और उसकी मेहनत की कमाई को ठग लिया। युवक ने इस मामले में 922 पेज के सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं, जिसमें करीब 165 ट्रांजेक्शंस और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

खबर यह भी...बेरोजगारी का ताना देना पड़ा भारी, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने अजनबी से करवाई प्रेमी की हत्या

गर्लफ्रेंड का पहले से तय था रिश्ता

युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका की शादी पहले से ही किसी और से तय थी, और वह केवल उसे ठगने के लिए प्यार का नाटक कर रही थी। जब युवक ने इस धोखाधड़ी के बारे में लड़की के परिजनों से बात की, तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी बेटी ने युवक को धोखा दिया था, लेकिन बाद में युवक को धमकियां दीं। युवक ने पहले भी शहर के अमहिया थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

खबर यह भी...केक में रिंग छिपाकर करने वाला था प्रपोज, गर्लफ्रेंड खा गई, फिर हुआ कुछ ऐसा

अब लड़की हो गई फरार

पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और दोनों पक्षों के बयान लिए। जांच में यह पाया गया कि युवती ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अब लड़की फरार है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश Rewa News रीवा अजब- गजब न्यूज मध्य प्रदेश समाचार अजब-गजब मामला