90 साल के बुजुर्ग की चौथी शादी पर बवाल, पत्नियों के परिवारों ने की ये मांग

रीवा में 90 साल के रिटायर्ड पटवारी की चौथी शादी का सपना उस समय टूट गया, जब पहली तीन पत्नियों के परिजन ने संपत्ति की मांग की। वहीं एक बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Ruckus over the fourth marriage of a 90 year old man in Rewa, son used an axe.

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • 90 वर्षीय रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा चौथी शादी करने जा रहे थे, जिसके खिलाफ परिवार ने विरोध किया।
  • तीन पत्नियों और उनके परिवारों ने संपत्ति में हिस्सा बांटने की मांग की, जिससे घर में विवाद बढ़ा।
  • तीसरी पत्नी के बेटे महेंद्र वर्मा ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए।
  • पुलिस ने महेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया।
  • रामरतन वर्मा की पहली पत्नी का निधन हो चुका है, और उनके पास छह बच्चे हैं।

NEWS IN DETAIL

REWA.मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 90 साल के रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा चौथी शादी करने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले उनके बेटे ने ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे परिवार को दहला कर रख दिया।

यह खबरें भी पढ़ें...

देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान, पाक-बांग्लादेश पर भगवाधारी करेंगे शासन

भागीरथपुरा से मिला सबक, जल अभियान में सुधारे 1100 से ज्यादा लीकेज

तीन पत्नियों के बीच संपत्ति का विवाद

रामरतन वर्मा ने पहले तीन शादियां की थीं और अब वे चौथी शादी की तैयारी कर रहे थे। उनके परिवार में इस फैसले को लेकर विरोध शुरू हो गया था। उनकी तीसरी पत्नी के बेटे महेंद्र वर्मा को यह शादी असामाजिक और अनुचित लगी। इसका कारण उनकी उम्र और पहले से ही तीन पत्नियों का होना था।

विवाद ने लिया खौफनाक मोड़

जैसे-जैसे समय बढ़ा, विवाद और गहरा गया। रामरतन वर्मा की तीन पत्नियों के परिवारों ने संपत्ति को लेकर हिस्सा बांटने की मांग की। इसी बीच, महेंद्र वर्मा ने गुस्से में आकर अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

हमला और अस्पताल में भर्ती

हमले में रामरतन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी बेटे महेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

रामरतन वर्मा का पारिवारिक इतिहास

रामरतन वर्मा की पहली पत्नी का निधन हो चुका है और उनसे दो संतानें हैं। दूसरी और तीसरी पत्नी दोनों सिलपरा में ही रहती थीं, लेकिन उनका घर अलग था। रामरतन के पास कुल छह बच्चे हैं। अब चौथी शादी के दौरान परिवार में संपत्ति को लेकर खींचतान बढ़ गई थी।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में सिस्टम की हकीकत: महिला को कागजों में मारा

एमपी में चल रहा चमड़ी-दमड़ी का खेल, सफेदा के नाम पर बिक रहा गौ मांस

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पारिवारिक संपत्ति का विवाद

90 साल की उम्र में चौथी शादी

पारिवारिक संपत्ति का विवाद विवाद रीवा भारतीय दंड संहिता चौथी शादी 90 साल की उम्र में चौथी शादी
Advertisment