/sootr/media/media_files/2025/11/21/rewa-student-sucied-case-2025-11-21-11-40-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
REWA. मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना इलाके में बड़ा मामला सामने आया है। यहां की एक 11वीं की छात्रा ने बुधवार 19 नवंबर को सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो छात्रा के बैग में एक सुसाइड नोट मिला।
यह नोट आठ पन्नों में लिखा गया है। नोट में छात्रा ने अपने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अब इस आरोपी शिक्षक की पहचान की कोशिशें कर रही है। फिलहाल आरोपी शिक्षक कौन है इसका पता नही चल सका है।
क्या था सुसाइड नोट में?
छात्रा ने लेटर में लिखा कि उसका शिक्षक उसे बार-बार अपनी ओर इंप्रेस करने की कोशिश करता था। वह उसे अच्छे अंक दिलाने का भरोसा देता था। कई बार हाथ पकड़ने की कोशिश करता था।
इतना ही नहीं, शिक्षक छात्रा को सजा देने के बहाने उसका हाथ पकड़ लेता था। कई बार शिक्षक अपना हाथ पकड़ा कर कहता था देखों कितना ठंड़ा है मेरा हाथ
शिक्षक उसे सजा देने के लिए पेंसिल या पेन को उसकी उंगलियों में जोर से दबाता था। छात्रा ऐसी हरकतों का विरोध नहीं कर पाती थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी के किसानों को बड़ी राहत: हाईटेंशन लाइन खेत से गुजरने पर मिलेगा 200% मुआवजा
एमपी में प्रेमिका के साथ पकड़ाया ASI, पुलिस चौकी के सामने बीवी ने चप्पलों से पीटा
छात्रा का सुसाइड नोट और आत्महत्या के मामले को ऐसे समझें
|
पुलिस ने शुरू की नए सिरे से जांच
रीवा में छात्रा की आत्महत्या व सुसाइड नोट के सामने आने के बाद पुलिस जांच नए सिरे से कर रही है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि शिक्षक का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसलिए उस शिक्षक की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही अन्य दो लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी।
थाना प्रभारी विकास कपीस ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस जांच में जल्दी ही सभी बातों का खुलासा किया जाएगा। जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी में SIR को लेकर बढ़ा विवाद, कांग्रेस का 27 नवंबर को भोपाल में वोट बचाओ मार्च
लोगों में गुस्सा, कठोर कार्रवाई की मांग
इस संवेदनशील घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजन और ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है। उनकी मांग है कि संबंधित शिक्षक और पूरे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में नरमी नहीं बरती जाना चाहिए।
पुलिस भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से जांच कर रही है। सुसाइड नोट की सच्चाई जानने के लिए उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। छात्रा के मोबाइल डेटा की भी पड़ताल की जा रही है ताकि सभी दोषियों को सजा मिल सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us