'लालच मत करो' ये बात सीएम मोहन ने सागर विधायक जैन से क्यों कही, जानिए

मध्य प्रदेश के सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शौर्य एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस दौरान मांग की लिस्ट लेकर पहुंचे विधायक शैलेन्द्र जैन को सीएम मोहन नसीहत देते नजर आए।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और विधायक शैलेंद्र जैन

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय ( Rani Avanti Bai Lodhi University ) का भूमिपूजन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (  Mohan Yadav ) ने कहा कि हमने 100 दिन से भी कम समय में विश्वविद्यालय दिया। इसी सत्र से विश्वविद्यालय कामकाज शुरू करेगा। यहां के बच्चे जो कोर्स चाहेंगे, वो सारे के सारे खोले जाएंगे। सीएम ने आगे कहा है कि हमने पिछली बार सागर में नया आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। यह नया कॉलेज आचार्य विद्यासागर जी महाराज (  Acharya Vidyasagar Ji Maharaj ) के नाम पर होगा।

 ये खबर भी भी पढ़िए...BJP सांसद विवेक शेजवलकर का X अकाउंट हैक, हैकर ने डाले Spa और बॉडी मसाज के वीडियो

ये खबर भी पढ़िए...Germany Nursing Jobs: नर्स हो? जर्मनी जाओ, वेतन मिलेगा 300000 रुपए महीना, बस दो दिन का ही है मौका

विधायक से क्या बोले सीएम मोहन 

जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में मंच से घोषणाएं कर रहे थे, तभी विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास मांगों की लिस्ट लेकर पहुंच गए। इस दौरान CM विधायक से बोले, अब लालच मत करो, बहुत हो गया। अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा, कुछ नहीं सुन रहा। एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो। जरा ठहरो तो सही, जल्दी क्यों कर रहे, आखिरी बार थोड़ी आया, बार - बार आता रहूंगा।'

ये खबर भी पढ़िए...किसान आत्महत्या : छह साल में 1318 ने की खुदकुशी, सरकारी रिकार्ड में कारण जानकर चौंक जाएंगे आप



 सागर के लिए सीएम मोहन ने की अन्य घोषणाएं

1. सागर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसका नाम आचार्य विद्यासागर महाराज होगा।

2. राज्य स्तर पर हवाई यातायात शुरू करेंगे। 12 सीटर प्लेन लाए जाएंगे। सागर को भी जोड़ा जाएगा।

3. बड़तूमा में रविदास महाराज के स्थान पर सड़क बनाई जाएगी। इसे रविदास लोक करेंगे।

4. मकरोनिया महाविद्यालय में पीजी क्लास इसी सत्र से शुरू की जाएगी।

5. बंडा महाविद्यालय भी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में जाना जाएगा।

6. केसरी महाविद्यालय में साइंस का कोर्स खोला जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए..भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर बीजेपी की महिला प्रत्याशी का विरोध, जनता ने बीजेपी सांसद संध्या राय को सुनाई खरी- खोटी

Mohan Yadav सागर Rani Avanti Bai Lodhi University विधायक शैलेंद्र जैन Acharya Vidyasagar Ji Maharaj रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर में नया आयुर्वेदिक कॉलेज