भोपाल, जबलपुर और कटनी जिलों में सहारा ज़मीन घोटाले के मामले में EOW (Economic Offences Wing) द्वारा 9 लोगों को नोटिस भेजा गया है। इस मामले में विधायक संजय पाठक के परिवार से जुड़ी कंपनियों और सहारा समूह के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में दावा किया गया है कि 310 एकड़ जमीन के विक्रय में अनियमितताएं की गईं। EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
जांच में सामने आए तथ्य
भोपाल, जबलपुर और कटनी जिलों में ज़मीन के सौदों में कई अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। EOW के नोटिस के अनुसार, इन सौदों में संबंधित पक्षों ने ज़मीन के दस्तावेज़ों और खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया में गड़बड़ी की है। नोटिस में संबंधित लोगों को 5 फरवरी 2025 को भोपाल स्थित EOW कार्यालय में उपस्थित होकर जांच के लिए दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में प्रमुख नामों में सहारा समूह के अधिकारियों के साथ संजय पाठक के परिवार की कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सहारा जमीन घोटाला : 310 एकड़ जमीन बेचने के मामले में EOW ने 9 लोगों को जारी किया नोटिस
MP में उद्योग विभाग में करोड़ों का जमीन घोटाला, जमीन आवंटन में बड़ा खेला
EOW ने ये दिए निर्देश
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने सभी पक्षों को समय पर उपस्थित होने और दस्तावेज़ों के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई पक्ष नियत समय पर उपस्थित नहीं होता है, तो उनके खिलाफ आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा है कि यह मामला जमीन घोटाले से संबंधित है, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आ सकती हैं।
भोपाल, जबलपुर और कटनी जिलों में जमीन घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 310 एकड़ जमीन के संदिग्ध विक्रय के संबंध में 9 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन लोगों में सहारा समूह (Sahara Group) के अधिकारी, जमीन क्रेता और विक्रेता और विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak) के परिवार की कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। यह मामला बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।
दस्तावेजों के अनुसार, आशुतोष मनु दीक्षित नामक शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर EOW भोपाल ने इस प्रकरण की जांच शुरू की है। शिकायत में दावा किया गया है कि जमीन विक्रय प्रक्रिया में कानूनी गड़बड़ी की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
राम मंदिर का चंदा खा गए BJP-RSS - कांतिलाल भूरिया, चंपत राय ने जमीन घोटाला किया, उन्हें ही बनाया प्रमुख
हेमंत सोरेन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमीन घोटाला मामले में जमानत मंजूर
नोटिस में दिए गए निर्देश
/sootr/media/media_files/2025/02/03/ZeO6XD4eLRJQrIekCpPm.jpeg)
नोटिस के अनुसार, सभी संबंधित पक्षों को 5 फरवरी 2025 तक EOW कार्यालय, भोपाल में दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें 'NYSA DEVBUILD प्राइवेट लिमिटेड' (Nysa Devbuild Pvt Ltd) के निदेशक समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है।
इन बिंदुओं के आधार पर होगी जांच...
- 310 एकड़ जमीन का विवाद: भोपाल, जबलपुर और कटनी में जमीन सौदे में भारी अनियमितताओं की शिकायत दर्ज की गई है।
- कंपनियों और व्यक्तियों को नोटिस: EOW ने जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी की जांच के लिए विभिन्न पक्षों को नोटिस दिया है।
- संजय पाठक के परिवार की भूमिका: विधायक संजय पाठक के परिवार से जुड़ी कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
- शिकायतकर्ता का दावा: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जमीन सौदे में नियमों का उल्लंघन कर वित्तीय गड़बड़ी की गई।
/sootr/media/media_files/2025/02/03/VmK8YKRO0r6yFf6xsUOk.jpeg)
नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी
EOW ने सभी पक्षों को समय पर उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने की चेतावनी दी है। अगर कोई भी व्यक्ति या कंपनी जांच में सहयोग नहीं करती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला राज्य स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।