एमपी समग्र पोर्टल आज से 3 दिनों के लिए बंद, अब नहीं बनेंगे सरकारी दस्तावेज

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इसका मुख्य कारण तकनीकी समस्याएँ और सर्वर अपडेशन कार्य हैं। इससे समग्र आईडी (Samagra ID), ई-केवाईसी (e-KYC) और अन्य सरकारी दस्तावेज सेवाएं प्रभावित होंगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
samagra-portal-shutdown-madhya-pradesh-3-october-5-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में सरकारी दस्तावेज बनवाने का अहम साधन, समग्र पोर्टल, राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बीते दो दिनों से आवेदकों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। अब इस पोर्टल को शुक्रवार, 3 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसका असर सीधे तौर पर समग्र आईडी (Samagra ID), ई-केवाईसी (e-KYC) और अन्य सरकारी दस्तावेजों की प्रक्रिया पर पड़ेगा।

तकनीकी खामी के कारण समग्र पोर्टल ठप

समग्र पोर्टल को शुक्रवार 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक अपडेशन कार्य के कारण बंद किया गया है। शाम सात बजे से इस पोर्टल को पूरी तरह से बंद किया जाएगा, और इसका सर्वर पहले से ही तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा था। हजारों लोग समग्र आइडी (Samagra ID), ई-केवाईसी (e-KYC) व अन्य दस्तावेज बनाने के लिए परेशान हैं।

नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगी शिफ्टिंग

समग्र पोर्टल (Samagra Portal) को जल्द ही नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Server Infrastructure) पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए यह पोर्टल तीन दिनों के लिए बंद किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, हर दिन भोपाल में 300 से अधिक समग्र आईडी (Samagra ID) के आवेदन विभिन्न लोकसेवा और निजी केंद्रों पर किए जाते हैं। इन पांच दिनों में पोर्टल को सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Server Infrastructure) के बदलाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि आने वाले समय में इसकी कार्यक्षमता में सुधार हो सके।

एमपी समग्र पोर्टल की खबर को एक नजर में समझें

  • मध्य प्रदेश में समग्र पोर्टल 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए बंद रहेगा।

  • पोर्टल की बंदी का कारण तकनीकी समस्याएँ और सर्वर अपडेशन कार्य है।

  • समग्र आईडी (Samagra ID) बनाने और अन्य दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया बंद रहेगी।

  • 300 से अधिक समग्र आइडी (Samagra ID) आवेदन भोपाल में रोज़ किए जाते हैं।

  • समग्र पोर्टल को जल्द ही नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर शिफ्ट किया जाएगा।

5 दिन शटडाउन से प्रभावित होने वाली सेवाएँ

इस पांच दिन के शटडाउन (Shutdown) के दौरान समग्र पोर्टल से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं बन पाएंगे। इससे विशेषकर उन लोगों को परेशानी होगी, जो सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र आईडी या अन्य दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया में हैं।

क्या है समग्र पोर्टल का महत्व?

समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक अहम कदम है। समग्र आईडी (Samagra ID) एक पहचान पत्र है, जिसका इस्तेमाल राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है। खास बात यह है कि अब मध्य प्रदेश के बाहर रह रहे राज्य के नागरिकों को भी समग्र आईडी बनाने की सुविधा मिल रही है।

be indian-buy indian

FAQ

समग्र पोर्टल के बंद होने का कारण क्या है?
समग्र पोर्टल के बंद होने का मुख्य कारण तकनीकी समस्याएं और सर्वर अपडेशन कार्य है। पोर्टल को नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि आने वाले समय में इसके कार्यप्रणाली में सुधार हो सके।
समग्र पोर्टल कब तक बंद रहेगा?
समग्र पोर्टल 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक बंद रहेगा।
समग्र पोर्टल बंद होने से किस प्रकार की परेशानी हो सकती है?
समग्र पोर्टल बंद होने से खासकर उन नागरिकों को परेशानी हो सकती है जो समग्र आईडी (Samagra ID) या अन्य सरकारी दस्तावेज जैसे ई-केवाईसी (e-KYC) बनाने की प्रक्रिया में हैं। इस दौरान कोई भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...

सैलरी के लिए सर्विस बुक में आधार-समग्र लिंक जरूरी, IAS, IPS समेत सरकारी कर्मचारियों के लिए नियम

MP News: दो साल में 3.5 लाख लाड़ली बहनें हुईं कम, समग्र पोर्टल से कट रहे नाम

एमपी गजब है 8.5 करोड़ की जनसंख्या, लेकिन 10.05 करोड़ समग्र आईडी कैसे? कौन जिम्मेदार

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की समग्र आईडी होगी बैंक खातों और आधार से लिंक

मध्यप्रदेश MP News Samagra ID समग्र आईडी Samagra Portal एमपी समग्र पोर्टल
Advertisment