BHOPAL. सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ( Bundelkhand Medical College SAGAR ) न्यूबॉर्न बेबी किट की खरीदारी में भारी अनियमितता बरती गई है। सूत्रों के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन ( College management ) ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन ( Dhyapradesh Public Health Service Corporation ) सहित अन्य संस्थाओं में 164 रुपए कीमत पर मिल रही, न्यूबॉर्न बेबी किट ( Newborn baby kit ) 350 रुपए प्रति नग की दर पर खरीदी है। दोगुना कीमत पर किट खरीदे जाने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन की खरीदारी पर सवाल उठने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...ध्यान दें- ट्रेन में चोरी के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं: उपभोक्ता आयोग
क्या है मेडिकल कॉलेज के डीन की सफाई ?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ( Bundelkhand Medical College ) डॉ. आरएस वर्मा का कहना है कि एसएनसीयू वार्ड से हमारे पास डिमांड आई थी कि न्यूबॉर्न बेबी किट ( Newborn baby kit ) अच्छी क्वालिटी की उपलब्ध कराई जाएं। इसलिए हमने अच्छे से अच्छी किट देखी थी। हालांकि यही किट 150 रुपए तक की मिल रही थी, लेकिन उसकी क्वालिटी ठीक नहीं थी और पीस भी कम (4 सेट) थे। इसकी क्वालिटी भी अच्छी और पीस भी ज्यादा (6 पीस) हैं। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी के परिवहन check post जल्द होंगे डिजिटल, अपनाया जाएगा गुजरात मॉडल
सस्ते दामों में मिलने वाली किट महंगे में दाम में क्यों ?
जो बेबी किट कॉलेज प्रबंधन ( College management ) ने 350 रुपए में खरीदी है, वही किट मध्यप्रदेश राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित में सभी शाखा इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा तथा सतना में सभी करों सहित 164 रुपए में उपलब्ध है। फर्क सिर्फ पीस का है। 350 रुपए वाली किट में 6 पीस हैं। जबकि 164 रुपए वाली किट में चार पीस हैं। जाहिर है प्रबंधन ने संस्था को उपकृत करने के उद्देश्य से यह किट 186 रुपए महंगी खरीदी है। इस खरीदी से शासन को 21 लाख 73 हजार 500 रुपए का नुकसान हुआ ।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस लड़ाएगी 5 MLA को Lok Sabha, BJP में चार सांसदों पर लटकी तलवार
नवजात को मुफ्त में दी जाती है किट
मेडिकल कॉलेज ( Medical College ) के एसएनसीयू वार्ड ( SNCU Ward ) में भर्ती होने वाले नवजात शिशुओं को वार्ड की ओर से बेबी किट मुफ्त दी जाती है। इसमें टोपी, जैकेट और डाइपर होता है। कॉलेज प्रबंधन ने राज्य शासन के उपक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग एम्पोरियम के प्रबंध संचालक को 1 अप्रैल 2023 की दर सूची के अनुसार 11500 न्यूबॉर्न बेबी किट उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया है। एम्पोरियम की दर सूची के अनुसार न्यूबॉर्न बेबी किट का मूल्य 350 रुपए प्रति नग है। इस मान से एम्पोरियम ने कॉलेज प्रबंधन को 11500 किट 40 लाख 25 हजार रुपए में उपलब्ध कराई हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Jyotiraditya Scindia के खिलाफ सोाशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट, केस दर्ज