स्कॉर्पियो ने बांधवगढ़ एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर, SDM और ड्राइवर घायल

उमरिया जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एसडीएम अंबिकेश सिंह के वाहन को टक्कर मारी। हादसे में एसडीएम और ड्राइवर घायल हो गए। स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bandhavgarh-sdm-car-sdm-driver-injured
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Umaria. उमरिया जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। बांधवगढ़ तहसील के एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह की कार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम और उनके ड्राइवर घायल हो गए। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

क्या है मामला 

घटना उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र स्थित NH-43 पर हुई। एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह अपनी कार से जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एसडीएम और ड्राइवर दोनों घायल हो गए। टक्कर मारने वाला स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस को आरोपी की पहचान में कठिनाई हो रही है।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश: ममलेश्वर लोक निर्माण विवाद: ओंकारेश्वर में होटल-लॉज, ऑटो सब बंद, जानें पूरा मामला

इलाज के लिए जबलपुर रेफर

प्राथमिक इलाज के बाद एसडीएम और ड्राइवर को जबलपुर रेफर किया गया। अंबिकेश सिंह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ड्राइवर अनिल के हाथ में फ्रैक्चर है। दोनों की हालत सामान्य बताई गई है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन NH-43 के पास खड़े हैं।

ये भी पढ़ें...इंडिया में किसी मकान में किराए से 12 या 50 साल रहो, वो मकान किराएदार का नहीं...

स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है। हाईवे पर लगे CCTV से आरोपी और वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र में NH-43 पर एसडीएम अंबिकेश सिंह की कार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी। हादसे में एसडीएम और उनके ड्राइवर घायल हो गए।

👉 टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसडीएम की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

👉 प्राथमिक इलाज के बाद एसडीएम और उनके ड्राइवर को जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया। एसडीएम की हालत सामान्य है, जबकि ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर है।

👉 पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। CCTV फुटेज से आरोपी और वाहन की जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।

👉 एसडीओपी पाली ने पुष्टि की कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें...लोकपाल नियुक्ति से अधिवक्ताओं को बाहर रखने वाले विज्ञापन को चुनौती, HC ने दी अंतरिम राहत

ये भी पढ़ें...बिलासपुर के GGU में छात्र की मौत पर बवाल: प्रदर्शनकारी गेट पर चढ़े, पुलिस-NSUI कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

क्या बोले एसडीओपी 

एसडीओपी पाली एस बी बोहित ने बताया कि पुलिस स्कॉर्पियो चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर अभय सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली जा रहे थे। पाली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

मध्यप्रदेश जबलपुर उमरिया बांधवगढ़ एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह
Advertisment