/sootr/media/media_files/2025/12/01/mp-vidhansabha-2025-12-01-14-57-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL.मध्यप्रदेश विधानसभा में सवाल लगने के बाद सीहोर के दो हजार श्रमिकों को उनका भुगतान मिल सका। सरकारी काम के लिए मजदूरी की यह रकम करीब आठ करोड़ रुपए है। जो कई महीनों से लंबित थी।
सीहोर जिले के श्रमिकों के लंबित भुगतान का मुद्दा विधानसभा में उठा। विपक्ष के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने यह मामला सदन में उठाया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. हीरालाल अलावा ने भी इस पर ध्यानाकर्षण सूचना दायर की थी।
वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने इस पर सदन में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को उनकी मज़दूरी का भुगतान कर दिया गया है। भुगतान 17 नवंबर और 26 नवंबर को श्रमिकों को जारी किया गया था।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर SIR में 1.84 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं, नोटिस से मिलेगा मौका
एमपी में फूटा किसानों का गुस्सा, 4 हजार ने हाईवे किया जाम, कर्जमाफी, MPS समेत ये है मांग
ध्यानाकर्षण सूचना के बाद हुआ भुगतान
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंत्री के जवाब पर असंतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि उनकी ध्यानाकर्षण सूचना के बाद ही यह भुगतान हो सका। यह काम तो समय रहते भी किया जा सकता था, पहले क्यों नहीं किया गया? श्रमिकों को उनकी मजदूरी समय पर न देकर परेशान किया गया है, यह गलत है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि मज़दूरी का भुगतान समय पर मिले। इस विलम्ब से बचने के लिए ज़रूरी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।
श्रमिकों की मजदूरी और विधानसभा में जवाब को ऐसे समझें
|
बड़वानी में भी एक करोड़ रुपए बकाया
बड़वानी जिले में मज़दूरी की बड़ी रकम अटकने का मामला सामने आया। जागृत आदिवासी दलित संगठन के बैनर तले आदिवासियों ने प्रदर्शन किया था। उनके प्रभावी प्रदर्शन के बाद भुगतान प्रक्रिया फिर से शुरू की गई। हालांकि, वर्तमान में भी 1.07 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित बताया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, कफ सिरप कांड पर विपक्ष का प्रदर्शन
खाता बदलने की प्रक्रिया से आई रुकावट
जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने इस देरी पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि स्टेट नोडल अकाउंट (SNA) में कुछ बदलाव के चलते यह स्थिति पैदा हुई थी। जावला ने कहा कि 15 नवंबर तक का भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है। अब SNA के तहत भुगतान राशि सीधे केंद्र सरकार से आएगी।
यह राशि श्रमिकों के खातों में जमा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक बगिया मां के नाम योजना में तेज़ी से काम हुआ। बड़वानी में बड़े पैमाने पर कार्य होने से राशि बढ़ी है। बीते पखवाड़े में ही एक करोड़ से अधिक की मज़दूरी लंबित थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/00ccc5f0-753.png)