'अफसरी' का गुस्सा मैडम को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, तहसीलदार ने छुड़ाया

मध्य प्रदेश के सीहोर में महिला माइनिंग अधिकारी खुशबू वर्मा को गांव में कार्रवाई करने के दौरान ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि खनिज विभाग पक्षपाती कार्रवाई कर रहा है। तहसीलदार की मदद से अधिकारी को छुड़ाया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
sehore-mining-officer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला माइनिंग अधिकारी को उनके पावर का रौब दिखाने पर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। यह घटना खुशबू वर्मा, माइनिंग अधिकारी के साथ हुई, जब वह काछी गांव में कार्रवाई करने पहुंची थीं। हालांकि, सूचना के बाद तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर माइनिंग अधिकारी को उनके कब्जे से मुक्त कराया। पूरे मामले को सुलझाने के बाद तहसीलदार ने माइनिंग अधिकारी को गांव से सुरक्षित अपने साथ वापस ले आए।

ये खबर भी पढ़िए... रेत माफिया ने किया खनिज जांच चौकी पर हमला, लाठी-डंडों से कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई

काछी गांव में पनडुब्बी की कार्रवाई

खुशबू वर्मा को सूचना मिली थी कि छिदगांव स्थित काछी गांव के खेत में एक पनडुब्बी खड़ी हुई है। यह पनडुब्बी अवैध खनन से जुड़ी हो सकती थी। सूचना मिलने के बाद, खुशबू वर्मा ने अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और खुशबू वर्मा को घेर लिया।

ये खबर भी पढ़िए... भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद सहायक खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर सस्पेंड

ग्रामीणों ने माइनिंग अधिकारी को बंधक बनाया

ग्रामीणों का आरोप था कि खनिज विभाग की टीम पक्षपाती कार्रवाई कर रही है और सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रही है। इसके कारण, उन्होंने माइनिंग अधिकारी को घेर लिया और बंधक बना लिया। तहसीलदार को जैसे ही यह जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और शांत किया।

ये खबर भी पढ़िए... ग्वालियर हाईकोर्ट ने जीवाजी विश्वविद्यालय के फर्जी कॉलेजों की जांच के दिए आदेश

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग की टीम अवैध रेत खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि वह केवल खेतों में रखी एक नाव (पनडुब्बी) को जब्त कर रही है। उनका दावा है कि यह नाव पिछले छह महीने से खेत में रखी हुई थी और इसका अवैध रेत खनन से कोई संबंध नहीं था।

ये खबर भी पढ़िए... गोविंदा ने क्यों कहा था, 'सुनीता तैयार रहे, मेरी कुंडली में दूसरी शादी है'?

प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल

इस घटना के बाद, प्रशासनिक स्तर पर खनिज विभाग की कार्रवाई और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग केवल कुछ खास लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है, जबकि अन्य अवैध गतिविधियां जारी रहती हैं।

 

अवैध रेत खनन मध्य प्रदेश सीहोर न्यूज खनिज अधिकारी mining एमपी हिंदी न्यूज