MP में जर्मन नागरिक ने बीच सड़क मचाया बवाल, जानिए क्या था कारण

मध्य प्रदेश के सिवनी में जर्मन नागरिक द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर बवाल मच गया। बीच सड़क में वाहन खड़ा करने से जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
New Update
Seoni German citizen created ruckus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सिवनी में कचहरी चौक पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां पार्किंग नहीं मिलने से जर्मन नागरिक द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर बवाल मच गया। साथ ही नागरिक ने नाराजगी जताते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान विदेशी नागरिक को हिंदी में समझाने में परेशानी भी हुई। आखिर में स्थानीय व्यक्ति द्वारा इंग्लिश में बात करने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने बगैर किसी कार्रवाई के नागरिक को जाने दिया। जानें पूरा मामला

एटीएम पहुंचे थे विदेशी नागरिक

दरअसल, कचहरी चौक पर एटीएम से कैश निकालने पहुंचे जर्मन निवासी नागरिक ने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया था। इससे वहां जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद यातायात प्रभावित होने से भारी भीड़ लग गई। बीच सड़क वाहन खड़ा होने और भीड़ लगने की सूचना पुलिस को मिली। बताया जा रहा है। सिवनी में जबलपुर मार्ग स्थित होटल में कुछ विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं। गुरुवार (6 फरवरी) की दोपहर वह कचहरी चौक स्थित निजी बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए पहुंचे थे।

ये खबर भी पढ़ें...

शिकार करते हुए जंगली सूअर के साथ कुएं में गिरी बाघिन, वन विभाग ने बचाई दोनों की जान

भाषा बनी समस्या, मांगी माफी

पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली, तो पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि, वहां पर भाषा की परेशानी सामने आई, क्योंकि विदेशी नागरिक को हिंदी नहीं समझ आ रही थे। वह बस "सॉरी-सॉरी" कहते रहे और अपनी गलती को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। फिर, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में बात करके विदेशी नागरिक को समझाया कि सड़क पर वाहन खड़ा करना गलत है और इससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

नीमच में दिनदहाड़े CEO का अपहरण, पुलिस ने घेराबंदी कर छुड़ाया, तहसीलदार समेत 13 पर FIR

बगैर कार्रवाई किए छोड़ा

इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला और यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात निरीक्षक विजय बघेल ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कार्रवाई के जर्मन नागरिक को जाने दिया, लेकिन उन्हें समझाइश दी कि भविष्य में ऐसा न करें। इस पर विदेशी नागरिक ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। साथ ही वाहन को सड़क से हटा लिया, फिर बिना किसी समस्या के वहां से चले गए।

ये खबर भी पढ़ें...

मुद्रा लोन का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग यूपी से गिरफ्तार, 29 फर्जी सिम जब्त

इंदौर में पुलिसकर्मी पर युवती का आरोप, कहा- धमकी देकर शारीरिक संबंध का डाल रहा दबाव

सिवनी न्यूज मध्य प्रदेश विदेशी नागरिक एमपी न्यूज जर्मन नागरिक Seoni News सड़क पर हंगामा