/sootr/media/media_files/2025/10/30/shaukat-mohammad-khan-bjp-expelled-fake-wakf-board-accused-2025-10-30-12-21-45.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने, अदालत में फर्जी दस्तावेज और शपथ पत्र दाखिल करने के गंभीर आरोप हैं।
हाल ही में पुलिस ने शौकत पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। भाजपा ने उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
समानांतर वक्फ बोर्ड और फर्जी दस्तावेज का मामला
शौकत मोहम्मद खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड से हटाए जाने के बाद भी समानांतर वक्फ बोर्ड का संचालन जारी रखा। यही नहीं, उन्होंने अदालत में फर्जी कागजात और हलफनामे भी पेश किए।
इन कृत्यों को लेकर उनके खिलाफ धारा 420 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि वे पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से फरार हैं।
/sootr/media/post_attachments/2c1570d7-702.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड की नई गठित कमेटी को पुरानी ने बताया अपराधियों की कमेटी
पुलिस ने घोषित किया इनाम
पुलिस ने शौकत खान की तलाश तेज कर दी है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। यह कदम शौकत खान को पकड़ने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
भोपाल बीजेपी ने दिखाई सख्ती
पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शौकत खान के खिलाफ कार्रवाई के बाद भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती ने पार्टी स्तर पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि आपके आपराधिक कृत्य की गंभीरता को देखते हुए, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, आपको संगठन की मर्यादा और दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।
पार्टी और पुलिस दोनों की निगाहें
भाजपा से निष्कासन और पुलिस इनाम की घोषणा के बाद अब शौकत खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी ने जहां खुद को मामले से स्पष्ट रूप से अलग कर लिया है। वहीं पुलिस लगातार उनके सुराग की तलाश में जुटी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us