शिवपुरी में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, विमान जलकर खाक, दोनों पायलट घायल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयर फोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। जिसके बाद विमान में आग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट घायल हुए हैं। प्लेन क्रैश का कारण बैलेंस बिगड़ना बताया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
shivpuri airforce mirage 2000 plane crash
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुरुवार (6 फरवरी) की दोपहर भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पायलट हुए हैं। दोनों पायलट समय रहते पैराशूट खोलकर कूद गए थे। प्लेन क्रैश का कारण बैलेंस बिगड़ना बताया जा रहा है।  इसके बाद मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।

फाइटर प्लेन में लगी आग, पायलट घायल

यह हादसा शिवपुरी जिले के सुनारी चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां वायुसेना का फाइटर प्लेन खेतों में गिरा और देखते ही देखते आग ने विमान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि विमान जलकर खाक हो गया। विमान के गिरने के बाद खेत में आग लग गई, और इसने देखते ही देखते विमान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हालांकि, पायलट के सुरक्षित होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

यह खबर भी पढ़ें - तेजस फाइटर प्लेन क्रैश, प्रधानमंत्री मोदी भी भर चुके हैं इसमें उड़ान

घायल पायलट को अस्पताल में किया भर्ती

हादसे के बाद जिला प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और वायुसेना द्वारा दुर्घटना की जांच जारी है। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पायलट को अपनी स्थिति से सूचित करते हुए फोन पर बातचीत करते देखा गया। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। 

यह खबर भी पढ़ें - वायुसेना का मिग-29 विमान गिरा, पायलट और को पायलट ने कूदकर बचाई जान

हादसे को लेकर जांच के आदेश

प्रारंभिक जांच में यह बताया जा रहा है कि विमान का बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ, जिसके कारण पायलट को प्लेन से कूदने का फैसला करना पड़ा। फिलहाल, विमान की क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, और हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें - वायुसेना का फाइटर जेट मिग- 29 क्रैश, आसमान में ही प्लेन में लग गई थी आग

भारत को तेजस का इंतजार, चीन बना रहा है घातक विमान : वायुसेना प्रमुख

लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश प्लेन क्रैश वायुसेना Plane Crash एमपी में प्लेन क्रैश एमपी न्यूज शिवपुरी न्यूज