शिवपुरी में मंत्री तोमर ने किया पैदल दौरा, संजय कॉलोनी के लोगों की सुनी समस्याएं

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर की संजय कॉलोनी का पैदल दौरा कर निरीक्षण किया। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी। जिसके बाद मंत्री तोमर ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
shivpuri Minister pradyuman singh tomar walks listens public issues
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार (26 जनवरी) को शिवपुरी का दौरा किया। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। मंत्री तोमर ने शिवपुरी के वार्ड नंबर-35 की संजय कॉलोनी का पैदल दौरा किया। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं।

कॉलोनी वासियों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री

दरअसल, रविवार को शिवपुरी जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर संजय कॉलोनी में लोगों के बीच पहुंचे। मंत्री ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। वे पैदल ही लोगों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी जमकर शिकायतें कीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलोनी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता हैं।

संजय कॉलोनी में समस्याओं का अंबार

बता दें संजय कॉलोनी में अधिकांश मजदूर वर्ग के परिवार निवास करते हैं, और लंबे समय से यहां के लोग इन सुविधाओं की मांग कर रहे थे। कॉलोनी की गलियों में जलभराव की समस्या, नालियों की कमी और अंधेरे में बिजली की कमी के कारण वहां के निवासी परेशान हैं। 

 

BJP का आरोप- महू रैली में कार्यकर्ताओं को 30 घंटे पहले बना खाना परोसेगी कांग्रेस

महिलाओं ने मंत्री के सामने बताईं समस्याएं

कॉलोनी में पहुंचे मंत्री तोमर को देखकर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं। महिलाओं ने मंत्री के सामने अपनी शिकायतें रखीं, महिलाओं ने बताया कि यहां गलियों में अंधेरा रहता है। यहां खंभों पर लाइट नहीं लगी हैं। पानी की समस्या भी बहुत गंभीर है। सड़क नहीं होने से जलभराव होता है। कॉलोनी में नालियां भी नहीं है जिससे सड़क पर पानी बहते रहते है। पेयजल के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ता है।

बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

संजय कॉलोनी का पैदल दौरा करते हुए मंत्री तोमर एक दलित परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सौर ऊर्जा योजना के बारे में भी जानकारी दी और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना की जानकारी देने के लिए कैंप लगाएं।

PCC चीफ जीतू पटवारी ने मंच से मांगी राहुल गांधी से माफी, बोले- हो गई बड़ी गलती

यह दौरा चुनाव से संबंधित नहीं

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह दौरा चुनाव से संबंधित नहीं है, बल्कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर उन्होंने बिना सूचना के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए यह दौरा किया।

15 दिन में लगेगी स्ट्रीट लाइट

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कॉलोनीवासियों को भरोसा दिलाया कि अगले 15 दिनों के भीतर कॉलोनी की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, और एक महीने में सड़क भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक माह बाद सड़क डालने के बाद सीएमओ आएंगे उन्हें माला पहना देना।

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाई खीर-पुड़ी, 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कॉलोनीवासियों में जगी उम्मीद

मंत्री तोमर का शिवपुरी दौरा स्थानीय लोगों के लिए बहुत राहतकारी साबित हुआ। उनके आश्वासन से कॉलोनीवासियों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। मंत्री तोमर ने बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

राहुल जी! गुल्लक टीम से जो वादा किया, वो कब निभाएंगे, बच्चे आपकी राह देख रहे हैं...

Shivpuri News शिवपुरी न्यूज मध्य प्रदेश Minister Pradyuman Singh Tomar मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर की समस्याएं