/sootr/media/media_files/2026/01/16/shivpuri-woman-suicide-over-ghee-dispute-2026-01-16-19-07-35.jpg)
News in Short
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मात्र 100 ग्राम घी को लेकर सास और बहू के बीच विवाद हो गया।
पति ने पत्नी की मर्जी के खिलाफ अपनी मां को थोड़ा और घी दिलवा दिया, जिससे कहासुनी बढ़ गई।
झगड़े से आहत होकर 26 वर्षीय सोनम जाटव ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है।
News in Detail
Shivpuri News. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में घी के मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। यहां मात्र 100 ग्राम घी के कारण सास बहू में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बहू ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के इंदर थाना क्षेत्र के इमलौदी गांव की है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक महिला की पहचान सोनम जाटव के रूप में हुई जिसकी शादी 2018 में हुई थी। सोनम के दो छोटे बच्चे हैं और वह अपने ससुराल में अलग खाना बनाती थी।
बताया जा रहा है कि सास ने बहू से घी मांगा था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। पति के बीच-बचाव करने पर सोनम ने अपनी सास को 100 ग्राम घी दे दिया। इसके बाद पति ने पत्नी की मर्जी के बिना थोड़ा और घी मां को दिलवा दिया।
इसके बाद घी को लेकर सास और बहू के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई थी। पति के घर से बाहर जाते ही दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया और जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर जांच जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि मौत की असली वजह क्या रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
नालों में सब्जी की खेती: हाईकोर्ट का नगर निगम पर 17.80 करोड़ का जुर्माना बरकरार
गेस्ट फैकल्टी: 9 दिन बाद भी उच्च शिक्षा विभाग की समिति तैयार नहीं कर पाई रिपोर्ट
रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों के गंभीर आरोप
कटनी कलेक्ट्रेट के सामने मजदूर ने की आत्महत्या करने की कोशिश, जानें पूरा मामला
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us