/sootr/media/media_files/2025/12/02/katni-2025-12-02-18-40-59.jpg)
KATNI. मध्य प्रदेश के कटनी कलेक्ट्रेट में 2 नवंबर, मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान बड़ा हादसा टल गया। स्लीमनाबाद इलाके के धुरी गांव के एक मजदूर ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल दिया। उसने आत्मदाह करने की कोशिश की। यह पूरी घटना कलेक्टर केबिन के ठीक बाहर हुई।
कलेक्टर केबिन के बाहर मचा बवाल
मजदूर का नाम भारत पटेल बताया जा रहा है। भारत पटेल ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसे आग लगाने से रोक लिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसे तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।
मजदूर ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम
पीड़ित भारत पटेल ने अपना दर्द बताया है। उसका आरोप है कि वह पिछले एक साल से परेशान है। वह लगातार जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगा रहा था। मगर उसे हर बार सिर्फ झूठा आश्वासन मिला। उसने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को गांव के कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। यह मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई थी। उसे गंभीर चोटें आई थीं लेकिन आज इसका कोई निराकरण नहीं हुआ।
ये खबरें भी पढ़ें...
आर्मी जॉब फ्रॉड: कर्नल बनकर आया और ज्वाइनिंग लेटर देकर रिटायर्ड फौजी से ठग लिए 15 लाख
पत्नी पर लगा रहा था बीमारी छुपाने के आरोप, लेकिन टैटू ने खोल दी पति की पोल
इलाज के लिए पैसे नहीं
भारत पटेल की आर्थिक हालत बहुत खराब है। आर्थिक तंगी के कारण वह खुद का इलाज नहीं करवा पा रहा है। उनका कहना है कि सरकारी अस्पताल में भी उचित इलाज नहीं मिला। वह इलाज के लिए दर दर की ठोकरें खाते भटक रहा था। इस कारण भारत ने आत्मदाह का प्रयास किया।
कलेक्टर की बात सुनकर आया गुस्सा
भारत के अनुसार, उसने आज कलेक्टर को सारी बातें बताई, लेकिन कलेक्टर ने फिर वही सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में जाकर इलाज करवाओ। यह सुनकर मुझे बहुत निराश हुई और बहुत गुस्सा आया। इसी बात से नाराज होकर उसने खुदकुशी की कोशिश की।
कलेक्टर ने दी सफाई
मामले को लेकर कलेक्टर आशीष तिवारी का कहना है कि फरियादी जनसुनवाई में उनसे मिला था। उसने उन्हें स्वास्थ्य की समस्या बताई तो मैंने तुरंत जिला अस्पताल की टीम को निर्देश दिए। ऑर्थोपेडिक सर्जन का अपॉइंटमेंट फिक्स कराया।
कलेक्टर ने कहा, यह सब करने के बावजूद ऐसा हुआ। आगे उन्होंने कहा कि बाहर निकलते ही उसने यह अप्रिय कदम उठाया। हालांकि उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है। अब उसका इलाज भी जारी है साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन: सवाल, हंगामा और तीखे आरोपों की गूंज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us